/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/whatsapp-image-20-2025-07-02-17-42-36.jpeg)
नगर पालिका अध्यक्ष सना खान को ज्ञापन देते व्यापारी नेता व कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल कार्यालय तिलक नगर कॉलोनी से व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व व्यापारी साथी इकट्ठा होकर नगर पालिका पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने जोरदार नगर पालिका के खिलाफ नारेबाजी कर एक ज्ञापन नगर पालिका अध्यक्ष सना मामून को सौंपा।
राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि पूरे नगर रामपुर में लगातार वर्ष 2019 से अब तक का हाउस टैक्स व वाटर टैक्स 50 गुना लगभग बढ़ा दिया गया है और अंधाधुंध नोटिस जारी नगर पालिका परिषद द्वारा किए जा रहे हैं। पालिका द्वारा बढ़ाया गया हाउस ट्रैक्स व वॉटर टैक्स समाप्त नहीं कराया गया है जबकि व्यापार मंडल द्वारा लगातार आम जनता के ऊपर हो रहे जुल्म व अत्याचार को रोकने के लिए आवाज बुलन्द की जा रही है। आम जनता व्यापारी समाज व नगर पालिका सीमा के अंतर्गत आने वाले हैं उद्योगो व लघु उद्योगों पर भी भारी भरकम टैक्स वसूलने की तैयारी चल रही है। जबकि शहर अर्थव्यवस्था की दृष्टि से अधिक पिछड़ा शहर है। यहां से रोजगार के अभाव में 40% जनता यहां से दूसरे प्रदेशों अन्य देशों पलायन कर चुके हैं हाउस और वॉटर टैक्स के 50 गुना बढ़ने से पूरे शहर में त्राहि त्राहि ट्राई मच गई है। चारों ओर इस टैक्स से कोहराम मच गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/02/333-2025-07-02-17-48-06.jpeg)
जनता में अब नगर पालिका परिषद की दहशत जनता के दिल में बैठ गई है जनता का रोते-रोते बुरा हाल है जबकि संज्ञान में आया है कि गाजियाबाद नगर निगम में जनप्रतिनिधियों के सभी के सहयोग से नगर निगम गाजियाबाद की बोर्ड की बैठक में टैक्स बढ़ाए जाने का प्रस्ताव निरस्त कर दिया गया है। इस अवसर जिला अध्यक्ष राजीव शर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सुरेश यादव ,जिला सचिव फईम अहमद, मंडल अध्यक्ष अब्दुल वासिक,प्रदेश मंत्री पप्पू खान, युवा नगर अध्यक्ष पुलकित ,दिनेश रस्तोगी, प्रदेश उपाध्यक्ष राज बहादुर यादव,ओम प्रकाश सागर, संजू शर्मा, विजय अग्रवाल ,सामी खान, विजय सैनी , शाहिद खुसरो, इमरान खान, मेराज हुसैन, कन्हैया लाल पटवा, दिलशाद अहमद, प्रभात गर्ग ,अंकुर अग्रवाल, आदि सैकडो पदाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur weather News: बादल छाए रहेंगे पूरे दिन, उमस भरी गर्मी सताएगी, रात में होगी झमाझम बारिश
Rampur News: सीएमओ, एसीएमओ के खिलाफ बरेली की एंटी करप्शन कोर्ट में मामला दर्ज, नोटिस
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद