Advertisment

Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम

प्रसिद्ध स्पेनिश ओपेरा गायिका प्रोफेसर हुइलिंग जहु शीघ्र की रामपुर में अपनी प्रस्तुति देंगी। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और भारत में स्पेन के राजदूत युआन एंटोनियों पुयोल की मुलाकात में यह निर्णय लिया गया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

भारत में स्पेन के राजदूत युआन एंटोनियों पुयोल और गायिका हुइलिंग जहु के साथ पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। प्रसिद्ध स्पेनिश ओपेरा गायिका प्रोफेसर हुइलिंग जहु शीघ्र की रामपुर में अपनी प्रस्तुति देंगी। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां और भारत में स्पेन के राजदूत युआन एंटोनियों पुयोल की मुलाकात में यह निर्णय लिया गया। दोनों के बीच हुई बातचीत में गायिका भी मौजूद रहीं।
नई दिल्ली में स्पेन के राजदूत से मुलाकात कर लौटे पूर्व मंत्री नवेद मियां ने बताया कि स्पेनिश ओपेरा गायिका हुइलिंग जहु शंघाई में जन्मी और यूरोप में अपना गायन अध्ययन शुरू किया। उन्होंने हैम्बर्ग में अध्ययन किया और वहीं ओपेरा में स्नातक और मास्टर डिग्री प्राप्त की और उन्हें प्रथम उत्कृष्ट पुरस्कार मिला। 2011 में उन्हें ओपेरा प्रदर्शन और गायन में डॉक्टरेट की उपाधि मिली। वह जर्मनी में एलिसा-मेयर वोकल प्रतियोगिता और टिमेंडॉर्फर स्ट्रैंड म्यूजिक फेस्टिवल गायन प्रतियोगिता, जापान में नागासाकी संगीत प्रतियोगिता की विजेता हैं।
नवेद मियां ने बताया कि वह जर्मनी, जापान, बेल्जियम, चीन, स्विटजरलैंड, यूके और यूएसए में अपना गायन प्रस्तुत करती हैं। वो  सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बताया कि स्पेनिश ओपेरा गायिका प्रोफेसर हुइलिंग जहु का शीघ्र की कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: प्राथमिक विद्यालय बंद करने के फैसले का विरोध, बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी आम आदमी पार्टी

Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स गुना बढ़ाने के विरोध में व्यापारी गुस्साए, फिर सौंपा चेयरमैन को ज्ञापन

Advertisment

Rampur News:किसानों से संवाद में बोले केेंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान- विकसित कृषि और किसानों की समृद्धि के लिए कार्य कर रही सरकार

Rampur News: कंपार्टमेंट प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए दो एग्जामनर नियुक्त

Advertisment
Advertisment