/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/1002418380-2025-06-20-10-48-24.jpg)
जांच करते पुलिस अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना गंज क्षेत्र में एक महिला की हत्या की आशंका है। महिला का शव घर में ही मिला है। पुलिस इस महिला की मौत को संदिग्ध मान रही है। मोहल्ले में खलबली मची हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।
शहर के मोहल्ला घेर कलंदर खान निवासी समर जहां 55 पत्नी स्वर्गीय बाबर खान गुरुवार की रात घर में सोई हुई थीं। लेकिन सुबह को मृत अवस्था में मिलीं। उनके गले पर गहरे निशान बताए जा रहे हैं। गले पर खून भी लगा बताया जा रहा है। पुलिस घरवालों से पूछताछ कर रही है। उधर सुबह-सुबह मोहल्ले में पुलिस को देखकर मोहल्लेवासियों मे खलबली मच गयी। थाना गंज के इंस्पेक्टर पवन कुमार शर्मा ने बताया कि एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों के चलते मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया गया। मामले की जांच की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने अभी तहरीर भी नहीं दी है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/img-20250620-wa0140-2025-06-20-10-49-57.jpg)
यह भी पढ़ें:-
रामपुर न्यूजः कृषि विभाग लगाएगा 67 हेक्टर में मक्का वर्ष 2025-26 का विभाग को मिला लक्ष्य
रामपुर न्यूजः नगर पालिका की कर वसूली कम होने पर कर अधीक्षक ने लगाई क्लास
रामपुर न्यूजः कृषि विभाग लगाएगा 67 हेक्टर में मक्का वर्ष 2025-26 का विभाग को मिला लक्ष्य
रामपुर न्यूजः शौकत अली रोड की स्ट्रीट लाइट बंद होने से सड़क पर छाया अंधेरा