/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/20/whatsapp-image-2025-06-1-2025-06-20-00-21-53.jpeg)
कुलदीप सिंह राणा जिला कृषि अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इस वर्ष कृषि विभाग जनपद में 67 हेक्टेयर मक्का लगाएगा। वर्ष 2025- 26 को लेकर विभाग को लक्ष्य मिल गया है लक्ष्य के मिलने के बाद विभागीय अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं।
जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि धान लगाने के लिए 1 लाख 10 हजार 951, मक्का के लिए 67 हेक्टर, ज्वार 4060, बाजरा 3228, मिलेट्स 3 हेक्टर, उड़द 6403, मूंग 86, अरहर 36, मूंग फली 15, तिल 99 का लक्ष्य मिला है इसको लेकर विभाग की और से तैयारी शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः नगर पालिका की कर वसूली कम होने पर कर अधीक्षक ने लगाई क्लास
रामपुर न्यूजः भाजपा जिलाध्यक्ष ने समस्याएं लेकर आए लोगों को योगाभ्यास कराया, बताया योग का महत्व
रामपुर न्यूजः शौकत अली रोड की स्ट्रीट लाइट बंद होने से सड़क पर छाया अंधेरा
रामपुर न्यूज: आजमगढ़ के डीएम के खिलाफ दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन, अभियंताओं का हंगामा
रामपुर न्यूजः कीटनाशी विक्रय प्रतिष्ठानों पर जिला कृषि अधिकारी ने की छापमारी, मची खलबली
Politics: पूर्व पार्षद बीजेपी नेता के कार्य स्थल पर क्यों चला बाबा का बुलडोजर