Advertisment

Rampur Breaking News: 1 लाख के ईनामी गो तस्कर जुबेर को एसटीएफ रामपुर में किया ढेर

रामपुर में एक लाख रुपए के ईनामी गो तस्कर को एसटीएफ और पुलिस ने मिलकर ढेर कर दिया। जुबेर गोरखपुर हत्याकांड में भी आरोपी था। पुलिस को उसकी तलाश थी।

author-image
Akhilesh Sharma
STF action

इनामी अपराधी कालिया का फाइल फोटो।

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने 25 साल के पशु तस्कर जुबेर उर्फ कालिया को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। एडीजी गोरखपुर ने उसे पर ₹100000 का इनाम रखा था। जुबेर गोरखपुर में एनईईटी का छात्र की हत्या में मुख्य आरोपी था। 

   एसटीएफ को जुबेर के रामपुर में छिपे होने की जानकारी मिलीथी। शुक्रवार की रात एसडीएफ ने उसकी रामपुर में थानागंज क्षेत्र में चाकू चौक से मंडी जाने वाले रास्ते पर गहरा बंदी की। खुद को घेरता देख जुबेर ने फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ में दरोगा राहुल जादौन और सिपाही संदीप कुमार घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने पीछा करते हुए जुबेर पर फायरिंग की। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया।

यह भी देखें-

बरेली में जुमें की नमाज के बाद अचानक मची भगदड़, पुलिस का लाठीचार्ज ... मौलाना तौकीर नजरबंद

Rampur News: आजम खां से आखिर क्यों दूरी बनाए रखे हैं रामपुर के सपा सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी

Advertisment

बरेली में जुमें की नमाज के बाद अचानक मची भगदड़, पुलिस का लाठीचार्ज ... मौलाना तौकीर नजरबंद

Advertisment
Advertisment