Advertisment

Rampur News: दीन बंधु सेवा दल ने इस वर्ष पुनः मेधावी छात्र –छात्राओं को निःशुल्क वितरित कीं 40 साइकिलें, प्रतिवर्ष किया जाता है यह आयोजन।

दीन बंधु सेवा दल कार्यरत एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा समाज के प्रतिष्ठित वरिष्ठ नागरिकों द्वारा समाज की मुख्य धारा से वंचित एवं गरीबों की करते हैं मदद।

author-image
Solanki YBN
20250629_171302-COLLAGE

दीन बंधु सेवा दल के कार्यक्रम में मौजूद सदस्य एवं निःशुल्क साइकिल प्राप्त मेधावी छात्र एवं छात्राएं । Photograph: (वाई बी एन संवाददाता)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। रविवार को सिविल लाइन क्षेत्र के सूर्या बैंकट हॉल में निर्धन मेधावी विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समाज सेवा करने वाले शिक्षकों के समूह दीनबंधु सेवा दल द्वारा किया गया। 

सेवा दल ने अपने गठन के समय से ही समाज को निरंतर एक नई दिशा प्रदान की है।

समाज को एक नया संदेश देने के उद्देश्य से साइकिल वितरण कार्यक्रम को माता-पिता को समर्पित करते हुए समाज के सम्मानित वरिष्ठ नागरिकों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। तथा उनके द्वारा साइकिलों का वितरण करवाया गया।

मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया निम्न वरिष्ठ नागरिकों ने

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिशन अग्रवाल, कमलेश भाटिया, हरपाल सिंह फौजी, इमरती देवी, एनपी श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त शिक्षिका प्रतिमा श्रीवास्तव ने सेवादल के इस पुनीत कार्य की दिल खोल कर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि समाज के आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों के होनहार बच्चों को साइकिल का गिफ्ट उनकी आगे की शिक्षा में बहुत ही उपयोगी साबित होगा।

Advertisment

उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों ने कहा कि नौकरी के साथ–साथ समाज सेवा के पुण्य कार्य में लगे दल के सदस्यों की निःस्वार्थ सेवा भावना की निस्संदेह प्रशंसनीय है। साथ ही भविष्य में सेवादल के विस्तार की शुभकामनाएं दीं। 

जनपद के अलग अलग हिस्सों से आए छात्र एवं छात्राएं

कार्यक्रम में अलग-अलग गांव के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल 24 छात्र–छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया, जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकरौल के आदर्श, आगापुर के वीर सिंह, मझरा भैया नगला के तनुष, अहमदनगर खेड़ा की कल्पना व नीतू, प्राथमिक विद्यालय पट्टी कल्याणपुर के दिव्यांश, प्रभावती स्कूल के अक्षत, भोलापुर की आफरीन, सोहना की मेहनाज़, बहपुरा की कमलेश, करतार पुर की प्रीति, मुंडियाखेड़ा की प्रियंका, शंकरपुर के अभिषेक, हरजीपुर की कंचन, बीसरी की रागिनी, नसरतनगर की संध्या, मझरा घाट की पूजा, बाकर स्कूल की कीर्ति, भोट बक्काल की सिमरन, खारी कुआं इंटर कॉलेज की अलीशा खान, नरखेड़ा की लक्ष्मी, मझरा निरोत्तम की प्रियाची, बी आर पब्लिक इंटर कॉलेज की साक्षी गोयल, मझरा मंढोली की ज्योति, पेपटपुरा के मोहम्मद हस्सान को साइकिल वितरित की गई। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थी बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।

इस मौके पर कार्यकारिणी के निम्न सदस्य रहे मौजूद

महेंद्र कुमार हल्दिया, संदीप कुमार भाटिया, राहुल जैन, जीवन सिंह विष्ट, मोहित सक्सेना, अमित श्रीवास्तव, राकेश विश्वकर्मा, अमित सक्सेना, गौरवदीप गुप्ता, संतोष प्रसाद, रविंद्र पाल सिंह, विनोद कुमार, अंजुम स्नेही सक्सैना, भुजवीर सिंह, नरेंद्र सक्सैना, दीपक पुंडीर, संजना, राशि सक्सैना, प्रिया भटनागर,नीता सक्सैना, अनुजा सिंह, सुरभि अग्रवाल, अंजू गौतम, निधि श्रीवास्तव, प्रियंका भाटिया, कृदय गुप्ता, आदि लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक चंचल कुमार गुप्ता द्वारा किया गया।

यह भी पढें-

Advertisment

UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, सपा-कांग्रेस ने मुस्लिमों को बिरयानी में तेज पत्‍ते की तरह यूज किया और फेंक दिया

Rampur weather update: रामपुर में आज भारी बारिश का अनुमान, आद्रता बढ़ने से रहेगी उमस भरी गर्मी

Rampur Crime: नोएडा में नौकरी करता था, रामपुर आकर फंदे पर झूल गया युवक

Advertisment
Advertisment