Advertisment

UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, सपा-कांग्रेस ने मुस्लिमों को बिरयानी में तेज पत्‍ते की तरह यूज किया और फेंक दिया

योगी सरकार में डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया है कि इन पार्टियों ने मुसलमानों का इस्‍तेमाल किया, उनका वोट लिया और फ‍िर उन्‍हें बाहर फेंक दिया।

author-image
Vivek Srivastav
pathak n (2)

भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा की उत्‍तर प्रदेश इकाई द्वारा आयोज‍ित 'अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान' कार्यक्रम में डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग और अन्‍य नेतागण। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने मुस्लिमों को बिरयानी के तेज पत्‍ते की तरह इस्‍तेमाल किया। चुनावों में उनका वोट लिया और उसके बाद जैसे बिरयानी खाते समय तेज पत्‍ता फेंक दिया जाता है, वैसे ही इन दोनों मुस्लिमों को भी बाहर फेंक दिया। कांग्रेस और सपा पर यह तीखा हमला किया है योगी सरकार में डिप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक ने। 

मुसलमान अब किसी का हुक्‍का नहीं भरेंगे

डिप्‍टी सीएम ने कहा कि सपा-कांग्रेस(Congress) ने मुस्लिमों से हुक्‍का भरवाने का काम किया, लेकिन अब मुस्लिम किसी का हुक्‍का नहीं भरेंगे, बल्कि बराबरी का हक लेंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि अगर मुसलमान सपा को वोट देना बंद कर दे, तो विधायक तो दूर की बात है सपा(samajwadi party) एक पार्षद की सीट भी नहीं जीत पाएगी। ब्रजेश पाठक ने यह बातें रविवार को लखनऊ में मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर भाजपा अल्‍पसंख्‍यक मोर्चा की उत्‍तर प्रदेश इकाई द्वारा आयोज‍ित 'अल्पसंख्यकों का पैगाम, मोदी के साथ मुसलमान' कार्यक्रम में कहीं। डिप्‍टी सीएम ने कहा कि आज यहां सैकड़ों की संख्‍या में मुस्लिम समुदाय से लोग आए हैं। यह हमारे पीएम मोदी की दूरदर्शिता का ही परिणाम है। उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी हर अवसर पर मुस्लिम समुदाय को आगे बढ़ाने का काम करते हैं। हमारी प्रदेश की सरकार हो या केंद्र की, हमने कभी मजहब के आधार पर भेदभाव नहीं किया है। 

पैंगबर साहब के संदेश पर चल रही भाजपा सरकार

इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा कि भाजपा सरकार धर्म पूछकर काम नहीं करती। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार पैगंबर मोहम्मद साहब के संदेश के अनुसार महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम कर रही है। महासचिव ने कहा, 'हमारे पूज्य पैगंबर (मोहम्मद) साहब ने भी महिलाओं के सशक्तीकरण की बात कही थी। हमारी सरकार उनके उस संदेश को पूरा करने का ही काम कर रहे हैं। तरुण चुघ ने कहा कि पीएम आवास योजना के तहत एक करोड़ घरों की रजिस्ट्री मुस्लिम बहनों के नाम पर की गई है। करीब दो करोड़ उज्ज्वला गैस के कनेक्शन मुस्लिम बहनों को दिए गए हैं और तीन तलाक जैसी प्रथा को समाप्‍त किया गया है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा सरकार चाहती है कि अल्पसंख्यकों के बच्‍चे भी आगे बढ़ें, डॉक्टर-इंजीनियर बनें, प्रोफेसर बनें। भाजपा सरकार ने इसके लिए पांच करोड़ अल्पसंख्यक बच्चों को वजीफा देकर उनके आगे की पढ़ाई की योजना बनाई है।

यह भी पढ़ें : Crime News : आई लव यू रिद्धिमा... पापा मरकर भी करेंगे प्यार – सुसाइड नोट में बयां की बेटी से अंतिम मोहब्बत

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा की तरह उसकी खाद भी नकली निकली?

यह भी पढ़ें : Ayodhya: राममंदिर में Titanium का प्रयोग, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला मंदिर

latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update 

lucknow news update lucknow news today latest lucknow news in hindi bjp Congress samajwadi party
Advertisment
Advertisment