/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/whatsapp-image-2025-06-29-22-36-36.jpeg)
दीपक गोयल को भामाशाह पुरस्कार देते विधायक आकाश सक्सेना और डीएम जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएनध नेटवर्क। राज्य सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह के जन्म दिवस पर व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।
इस कार्यक्रम में नगर विधायक आकाश सक्सेना, जिलाधिकारी, जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र,जीएसटी उपायुक्त संदेश जैन व अन्य अधिकारी गण की उपस्थिति में व्यापारियों का सम्मान किया गया। लघु उद्योग भारती के जिला अध्यक्ष दीपक गोयल को भी भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया गया। लघु उद्योग भारती के सदस्य स्वाती मेंथॉल से एसके गुप्ता, अंबिका प्लाइवुड बिलासपुर से इस्ट जिंदल,कुन्दन जिंदल, अनूप खंडेलवाल को उत्कृष्ट जीएसटी कर दाता के रूप में सम्मान दिया गया। इस अवसर पर जिला सचिव शलभ गोयल, जिला उपाध्यक्ष सरदार हरजिंदर सिंह, सुनील भगत, भरत गुप्ता, नितिन गोयल, रतन गुप्ता सौरभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/29/whatsapp-image-201-2025-06-29-22-37-44.jpeg)
यह भी पढ़ें-
Rampur News: बारिश होने पर लोगों को मिली गर्मी से राहत, जलभराव से आफत
रामपुर के टांडा में सोना तस्करः खुलेआम घूम रहे फाइनेंसर डाक्टर, नेता और कोटेदार, पुलिस की आंखें बंद
Gold Smugglers: टांडा में पासपोर्टों की जांच अधर में लटकी, दुबई-सउदी के चक्कर पे चक्कर काट रहे तस्कर
Rampur News: बारिश होने पर लोगों को मिली गर्मी से राहत, जलभराव से आफत