/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/190-2025-09-09-07-43-07.jpeg)
रोजगार मेले में युवाओं को जानकारी देते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के अन्तर्गत जनपद के युवाओं को रोजगार देने के लिए सेवायोजन विभाग द्वारा पुरानी तहसील में 1 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 5 कम्पनियों के एचआर/प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कम्पनियों के एचआर ने अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में बेरोजगार अभ्यर्थियों को अपने अन्दर स्किल पैदा करना चाहिए और अपनी रूचि के अनुसार कम्पनी में प्रतिभाग करना चाहिए, जीवन मे जब भी अवसर प्राप्त हो उसका लाभ तत्काल लेना चाहिए।
प्रभारी जिला रोजगार सहायता अधिकारी मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की 5 कम्पनियों द्वारा प्रतिभाग किया, जिसमें पुखराज हैल्थ केयर प्रा०लि० द्वारा वेलनेस एडवाइजर पद हेतु-19, स्वीगी प्रा0लि0 में डिलीवरी व्याय हेतु 43, क्वेस क्रार्प लिमिटेड कम्पनी के एचआर द्वारा मैनुफैक्चरिंग हेतु 24, मिडा कोसी एल्युमीनियम व्हील प्रा0लि0 हेतु 23 एवं वाईएसएफ प्रा0लि0 कम्पनी द्वारा 22 अभ्यिर्थियों का नौकरी हेतु चयन किया। रोजगार मेले में 196 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से साक्षात्कार उपरान्त 131 अभ्यर्थियों का रोजगार हेतु चयन किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: अभियान चलाकर 6 यात्री वाहन और 5 ओवरहाइट लकड़ी से भरे ट्रक सीज किए
Rampur News: विकासखंड सैदनगर में 35 शिक्षकों को किया सम्मानित