Advertisment

Rampur News: विकासखंड सैदनगर में 35 शिक्षकों को किया सम्मानित

विकासखंड से नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र खौद में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह  खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-08 at 9.51.47 PM

खौद विद्यालय में शिक्षकों को सम्मानित करते खंड शिक्षा अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। विकासखंड से नगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र खौद में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह  खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में आयोजित किया। इस अवसर पर विकासखंड सैदनगर के 35 उत्कृष्ट शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें एसआरजी सरफराज अहमद पूर्व एआरपी भारत सिंह मदनपाल सिंह अभिनव गुप्ता सबीना मंसूरी को सम्मानित किया गया । इसके अतिरिक्त चिरंजीव कुमार मीनाक्षी चरण इंद्रेश कुमार गुंजन सक्सेना विक्रम सिंह बदीउज़्ज़मा शबनम मारा आराधना सक्सेना अनिल कुमार छवि त्यागी किशन सिंह अंबरीन सुल्तान सौरभ नजमा खातून सीमा खान सुभी श्रोत्रिया , मलखान सिंह प्रियंका सक्सेना पारुल शर्मा आकांक्षा गुप्ता राम बहादुर अर्शी राहुल ज्योति कश्यप संजीव कुमार और विकास गुप्ता को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रहमत अली एवं अन्य पदाधिकारी तथा एससी एसटी के जिला अध्यक्ष राम बहादुर द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया गया । विकासखंड के राज्य अध्यापक पुरस्कृत शिक्षक दीपक पुण्डीर द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को स्वलिखित प्राथमिक स्तर की हमारा परिवेश सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी और उच्च प्राथमिक स्तर की पर्यावरण सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी की पुस्तक भेंट की गई । कार्यक्रम का संचालन एआरपी चंचल सिंह तथा एसआरजी सरफराज अहमद द्वारा किया गया । इस अवसर पर एआरपी राशि सक्सेना कपिल देव अब्दुल अलीम खान और पन्नालाल सैनी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शहर में निकाली निशान यात्रा, श्री श्याम बाबा का होगा गुणगान, सिविल लाइंस में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में जुटेंगे श्रद्धालु

Rampur News: यंग भारत न्यूज पर चली खबर का असर, पसियापुरा-चांदपुर पहुंचे डीएम, ग्रामीणों की सहूलियत को लकड़ी का पुल बनवाया

Advertisment

Rampur News: रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्र में बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शुरू

Rampur News: मिलक में कंबाइन चालक की घर से बुला ले जाकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, एक दिन पहले घर जाकर दी थी मारने की धमकी

Rampur News: दीपा सिंह बनी मुख्य चिकित्सा अधिकारी, राज्यपाल और मुख्यमंत्री से हो चुकीं हैं सम्मानित

Advertisment
Advertisment