Advertisment

Rampur News: शहर में निकाली निशान यात्रा, श्री श्याम बाबा का होगा गुणगान, सिविल लाइंस में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव में जुटेंगे श्रद्धालु

शहर के सिविल लाइंस में श्री श्याम संकीर्तन मंडल में मंगलवार को श्री श्याम बाबा का गुणगान होगा। इससे पहले युवाओं की टोली ने निशान यात्रा निकाली, निशान यात्रा शहर के प्रमुख स्थानों से भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल पर संपन्न हुई।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-08 at 9.45.39 PM

रामपुर शहर में निकाली श्री श्याम बाबा की निशान यात्रा में शामिल युवा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री खाटू श्याम जी की निशान यात्रा सोमवार को धूमधाम से निकाली गयी। शहर के कई इलाकों से होकर निकली निशान यात्रा में श्याम बाबा की भक्ति में भक्त सराबोर हो गए। पुष्प वर्षा के बीच भक्तों ने नृत्य करते हुए बाबा के जयकारे लगाए। इस दौरान जगह जगह यात्रा का स्वागत सत्कार किया गया।
श्री लखदातार सेवा समिति की ओर से मंगलवार को आदर्श रामलीला मैदान सिविल लाइंस में द्वितीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव होगा। महोत्सव की पूर्व संध्या पर श्याम भक्तों ने बाबा श्याम को भव्य निशान यात्रा निकाली। सोमवार की शाम चाह इच्छा राम छोटा सनातन स्थित श्री श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई। निशान यात्रा में हजारों की संख्या में श्याम प्रेमी हाथों में श्री श्याम बाबा का निशान लेकर बाबा की भक्ति में खोकर नृत्य करते हुए चल रहे थे। आगे आगे श्याम प्रेमी भजनों पर नृत्य कर रहे थे। इसके पीछे भव्य रूप से फूलों से सजे वाहन में श्री खाटू श्याम बाबा विराजमान थे। हाथों में निशान लेकर श्याम भक्त श्याम बाबा के भजनों और ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान सभी ने जमकर जयकारे लगाए, जिससे आसपास का वातावरण भक्तिमय हो गया। निशान यात्रा सनातन धर्म मंदिर से शुरू होकर मिस्टन गंज चौराहा, चूने वाला फाटक, बाजार नसरुल्ला खां, सराफा बाजार होते हुए मिस्टन गंज,राजद्वारा होते हुए गांधी समाधि, जौहर अली मार्ग, कलेक्ट्रेट चौराहा, एसपी आवास, आवास विकास कालोनी से शौकत अली मार्ग होते हुए देर रात आदर्श रामलीला मैदान स्थित संकीर्तन स्थल पर पहुंची। निशान यात्रा पर जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत कर श्याम प्रेमियों को जलपान और प्रसाद वितरित किया। निशान यात्रा समारोह स्थल पर पहुंचने के बाद भक्तों ने बाबा को निशान चढ़ाए। इस दौरान अनुराग अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सचिन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, सौरभ अरोड़ा, राधे श्याम, सुमित मित्तल, श्याम अग्रवाल, यश दयाल, नवीन सक्सेना, पंडित नवनीत शर्मा, लवी रस्तोगी, संजीव कश्यप, अश्वनी त्यागी, सौरभ अरोरा, सुधीर अग्रवाल, अभय अग्रवाल, राहुल गुप्ता, शुभ, लव, सचिन गुप्ता, राजा, रस्तोगी, प्रदीप अग्रवाल, संजय यादव, लवी सक्सेना, अजय वशिष्ठ, मुनीश गुप्ता, अतुल गुप्ता, दिव्या गुप्ता, नेहा मित्तल, मिली रस्तोगी, वंश अग्रवाल, पारस, सोनिया गुप्ता, भावना गुप्ता, राजा गुप्ता, रवि रस्तोगी, अंकुर अग्रवाल, अर्पित अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, प्रेरणा, हर्षित विरमानी, मुकेश रस्तोगी, केशव मदान, कपिल भाटिया, वंश अग्रवाल समेत हजारों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रेडिको खेतान कौशल विकास केन्द्र में बालिकाओं के लिए सोलर टेक्नीशियन प्रशिक्षण शुरू

Rampur News: रामपुर में औषधि विभाग ने मोरी गेट पर की छापेमारी, 17.72 लाख की नशीली दवायें सीज

Rampur News: उत्तराखंड के पीरान कलियर शरीफ में हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर कलियरी रहमतुल्लाह अलैह के उर्स में शरीक हुए रामपुर के मुरीद

Advertisment

Rampur News: मिलक में कंबाइन चालक की घर से बुला ले जाकर हत्या, शव सड़क किनारे फेंका, एक दिन पहले घर जाकर दी थी मारने की धमकी

Advertisment
Advertisment