Advertisment

Rampur News: कुख्यात जुबैर पर रामपुर में गोकशी और गैंगस्टर एक्ट के 16 मुकदमे दर्ज थे, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

रामपुर का कुख्यात गो तस्कर जुबैर उर्फ कालिया गो तस्करी और गैंग स्टर एक्ट के 16 मामलों में रामपुर जिले से वांछित था। गोरखपुर में छात्र की हत्या का मुकदमा दर्ज होने पर एडीजी जोन गोरखपुर ने एक लाख का ईनाम घोषित किया था।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-27 at 10.13.18 PM

मुठभेड़ में मारे गए जुबैर की फाइल फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इनामी बदमाश जुबेर उर्फ कालिया को एसटीएफ की मुठभेड़ के दौरान दो गोलियां लगी थी। एक सीने में जबकि दूसरी बाएं हाथ की बगल पर। शनिवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई गई। इस दौरान जिला अस्पताल परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा। 

  • जुबेर उर्फ कालिया को लगी थीं दो गोलियां, कराया पोस्टमार्टम, शव परिजनों के सुपुर्द 

 मालूम हो कि शुक्रवार को एसटीएफ की हिस्ट्रीशीटर इनामी बदमाश जुबेर उर्फ कालिया की चाकू चौक पर मुठभेड़ हुई थी। जुबेर अपने आपको घिरता देख जवाबी में ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। इधर से पुलिस ने अपना बचाव के लिए फायरिंग शुरू की थी। इस दौरान जुबेर उर्फ कालिया को दो पुलिस की दो गोलियां लगी। जिसमें एक सीने और दूसरी बाएं हाथ की बगल में गोली लगी। जिससे जुबेर उर्फ कालिया की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। इस दौरान एक आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने बताया कि जुबेर उर्फ कालिया पर 16 मुकदमें अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। गोरखपुर में दर्ज की गई एनईटी छात्र की हत्या के बाद वह फरार था। गोरखपुर एडीजी जोन ने इसमें एक लाख रुपये का ईनाम जुबैर पर घोषित किया था।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: श्रद्धा और संस्कृति का संगम: रामलीला महोत्सव ने बांधा दर्शकों का मन

Advertisment

Rampur News: कांग्रेस सेवादल ने बिजली समस्या के समाधान को ज्ञापन सौंपा

Rampur News: मंडी समिति की समस्याओं के समाधान को फिर गरजे व्यापारी, नहीं सुन रहे हैं अधिकारी, बोले-अब आंदोलन की बारी

Rampur News: शक्ति दरबार में मां कात्यायनी की पूजा, गूंजे मंत्र और छंदों से किया मां का गुणगान

Advertisment
Advertisment