/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/1002992365-2025-11-06-19-58-23.jpg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना सामूहिक विवाह के अब तक 300 आवेदनों का सत्यापन हो चुका हैं। लेकिन अभी तक 2100 आवेदनों का सत्यापन हो चुका है। शेष का सत्यापन ब्लॉकवार और नगर निकाय स्तर पर हैं।
मालूम हो कि 12 नवंबर को सामूहिक विवाह का कार्यक्रम होना हैं। इस बार सरकार की और से धनराशि बढ़ा दी है। इस बार इस बार सरकार की और से एक लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। जिसमे वधु के खाते में 60 हजार रुपए, 25 हजार रुपए का समान और पंद्रह हजार रुपए 15 हजार रुपए व्यवस्था पर खर्च होंगे। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विवाह के लिए 2400 से अधिक आवेदन आ चुके है। जिसमें अभी तक 300 आवेदन आ चुके है। ग्रामीण क्षेत्र 1305 और 871 अर्बन यानी शहरी क्षेत्र के आवेदनों का सत्यापन नहीं हुआ है।
य। भी पढें:-
Rampur News: धान की तौल नहीं होने पर भड़के किसान, मिलक मंडी समिति में प्रदर्शन
Rampur News: कलेक्ट्रेट और जिला अस्पताल में खुलेआम धुआं के छल्ले उड़ाते पकड़े गए लोग, लगा जुर्माना
Rampur News: स्वार सीएचसी के निरीक्षण में सीएमओ को गैर हाजिर मिले कर्मचारी, साफ सफाई भी ठीक नहीं
Rampur News: भगवान तक पहुंचने का मार्ग राग नहीं अनुराग है, रामकथा में बोले कथा व्यास
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us