Advertisment

Rampur News: 6 माह मे मिले 5451 संदिग्ध टीबी रोगी, 5123 रोगियों को गोद लेकर वितरित की पोषण पोटली

रामपुर जिले में टीबी रोगी मिलने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है। प्रदूषण और फैक्ट्रियों का गंदा पानी भूगर्भ में डाले जाने से टीबी के मरीज बढ़ रहे हैं। छह माह में 5451 संदिग्ध रोगी मिल चुके हैं। 5123 को गोद लेकर पोषण की पोटली वितरण की गई हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन संवाददाता

Advertisment

राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में 6 माह के भीतर 5451 संदिग्ध टीबी रोगी चिन्हित किए गए हैं। 7 दिसंबर 2024 को 100 दिवसीय अभियान को जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर अभियान के रूप में विस्तारित करके जनपद में टीबी रोगियों को चिन्हित करने की मुहिम लगातार चलाई जा रही है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि जिले में टीबी रोगियों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करने के लिए जनपद स्तर पर टीबी कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा इस अभिनव पहल के माध्यम से नियमित तौर पर टीबी रोगियों के स्वास्थ्य में सुधार की स्थिति के बारे में जानकारी ली जा रही है, इसके साथ-साथ जन प्रतिनिधि, अधिकारियों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं में से 1225 निः क्षय मित्र बनाए गए हैं तथा 5123 टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण पोटली भी वितरित की गई है। पोषण पोटली एवं पूर्ण इलाज से जनपद में अब तक 4032 टीबी रोगी इलाज प्राप्त करके पूर्णतया स्वस्थ हो चुके हैं और अपने जीवन में सामान्य दिनचर्या में लौटे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद प्रदेश में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में विगत 2 वर्षों से प्रथम स्थान पर है तथा माननीय प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप टीबी मुक्त संकल्प को साकार करने के लिए हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर शहर में 7 मीटर चौड़ा होगा हाईवे, सिविल लाइन थाने से नैनीताल तिराहे तक साढे 3-3 मीटर के दायरे की दुकानें टूटेंगी

Advertisment

Moradabad: कोचों की कमी से जूझ रहा सोनकपुर स्टेडियम, खिलाड़ियों की प्रतिभा संवरने से पहले ही पस्त

रामपुर न्यूजः कांग्रेस ने दबाया भारत का गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों का योगदान: हरीश

Rampur News: मथुरा में हरित शिक्षक सम्मान से नवाजी गईं रामपुर की शिक्षिकाएं

Advertisment
Advertisment