Advertisment

Rampur News: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा में 70 से 72 प्रतिशत तक अभ्यर्थियों की उपस्थिति, 15 केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुआ एग्जाम

रामपुर जिले में 15 केंद्रों पर प्रारंभिक पात्रता परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई। इस दौरान 70 स 72 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे। परीक्षा के बाद बस अड्डे और रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बनी रही।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

परीक्षा केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह व पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तरप्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) जिले के 15 केंद्रों पर शांति पूर्वक संपन्न हो गई। इस परीक्षा में जिले में 70 से 72 प्रतिशत तक अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। परीक्षा के दौरान बेहद सख्ती रही। देर रात तक बस अड्डों और रेलवे स्टेशन पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की भीड़ लगी रही। स्पेशल ट्रेनों के संचालन से व्यवस्था बनी रही। अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

रामपुर
पीईटी परीक्षा केंद्र का भ्रमण करते जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ जनपद में प्रथम पाली में आयोजित पीईटी परीक्षा के दौरान केंद्रों पर पहुंचे। उन्होंने राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, रामपुर और जुल्फिकार इंटर कॉलेज का औचक रूप से निरीक्षण किया। 
जनपद में कुल 15 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे, जहां प्रथम पाली 5424 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 3839 (70.78 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 5424 के सापेक्ष 3933 (72.52 प्रतिशत) अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए।
जिलाधिकारी ने बताया कि 06 सितम्बर की पीईटी की परीक्षा सकुशल सम्पन्न करायी गयी है। 
जनपद में परीक्षार्थियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं। अभ्यर्थियों की सुरक्षा व सुविधा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन व अन्य मार्गों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक सहित मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। 

आज भी होगी 15 केंद्रों पर परीक्षा

यह परीक्षा शनिवार के बाद रविवार को भी होगी। दो दिन दो-दो पाली में होने वाली इस परीक्षा के लिए जिले में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें राजकीय मुर्तजा इंटर कॉलेज, राजकीय रजा इंटर कॉलेज, राजकीय जुल्फिकार इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर, राजकीय इंटर कॉलेज सेंजनी, राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, राजकीय पॉलिटेक्निक प्रशिक्षण संस्थान, सेंट मेरिज स्कूल, ग्रीन वुड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल, सेंटपाल स्कूल व श्री साईं सीनियर सेकेंडरी स्कूल व स्मार्ट इंडियन स्कूल शामिल हैं। इनपर पर पहली पाली की परीक्षा को अभ्यर्थी समय पर पहुंचे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: शिक्षक दिवस पर निदा सहर का सम्मान

Advertisment

Rampur News: शिक्षक दिवस पर माध्यमिक शिक्षकों का सम्मान, उपहार पाकर खुश हुए गुरुजन

Rampur News: रामपुर में श्री श्याम गुणगान महोत्सव आज, भक्तों ने शहर में निकाली निशान यात्रा

Rampur News: शिक्षक सशक्त समाज व आदर्श व्यक्तित्व की आधारशिला: आकाश सक्सेना

Rampur News: शिक्षक चुनाव में विराट जीत दर्ज करेगी भाजपा: हरीश

Advertisment
Advertisment