Advertisment

Rampur News: शिक्षक सशक्त समाज व आदर्श व्यक्तित्व की आधारशिला: आकाश सक्सेना

शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देते हैं, बल्कि वे संपूर्ण समाज की दिशा तय करने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उसकी वजह से ही सशक्त समाज और आदर्श व्यक्तित्व का आधार तय होता है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

रामपुर में शिक्षक दिवस पर सम्मानित शिक्षकों के साथ विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देते हैं, बल्कि वे संपूर्ण समाज की दिशा तय करने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उसकी वजह से ही सशक्त समाज और आदर्श व्यक्तित्व का आधार तय होता है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत और विकसित भारत की कल्पना बिना सशक्त शिक्षा व्यवस्था और समर्पित शिक्षकों के संभव नहीं है।

  • शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए शहर विधायक आकाश सक्सेना
  • बोले मजबूत और विकसित भारत की कल्पना सशक्त शिक्षा व्यवस्था और समर्पित शिक्षकों के बिना संभव नहीं

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला सहकारी बैंक सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मोहन लाल सैनी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बेसिक शिक्षा हमारे समाज की नींव है। शिक्षक जिस मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता के साथ इस नींव को सशक्त बनाते हैं, वही भविष्य में एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की थीम को साकार करने का कार्य करती है।

रामपुर
शाक्षकों को सम्मानित करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

 उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कार, सोच और दृष्टिकोण का भी विकास करती है और इसमें शिक्षक की भूमिका केंद्रीय होती है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को आदर्श व्यक्तित्व के निर्माता बताते हुए कहा कि आज समाज को जिन मूल्यों, नैतिकता और नेतृत्व की आवश्यकता है, उसकी शुरुआत विद्यालयों और शिक्षकों से होती है। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे शिक्षा क्षेत्र के विकास और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेंद्र गंगवार, अंजूम स्नेही समेत तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

रामपुर
मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करते विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर
लखनऊ में शिक्षका ऋृचा शर्मा को सम्मानित करतीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी और बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह।ष Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा में अधिशासी अधिकारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Advertisment

Rampur News: परिवहन विभाग ने चेकिंग अभियान में 5 ऑटो और 1 वैन पर की कार्रवाई, 1.10 लाख रुपये का जुर्माना वसूला

Rampur News: साइबर कार्यशाला में बैंकों के नाम पर ोफ्राड से कैसे बचेें, बचाव और जांच की तकनीकी बारीकियां साझा कीं

Rampur News: नगर पालिका बोर्ड की बैठक में सभासदों ने उठाईं पालिका की खामियां सुधार की मांग, हाउस-वाटर टैक्स व नोटिसों में हो सुधार

Advertisment

Rampur News: व्यापारी बोले- भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी, रिश्वतखोरी पकड़वाने वालों का व्यापार मंडल करेगा नागरिक अभिनंदन

Advertisment
Advertisment