/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/34-2025-09-05-20-10-59.jpeg)
रामपुर में शिक्षक दिवस पर सम्मानित शिक्षकों के साथ विधायक आकाश सक्सेना। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि शिक्षक न केवल विद्यार्थियों के भविष्य को आकार देते हैं, बल्कि वे संपूर्ण समाज की दिशा तय करने में भी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उसकी वजह से ही सशक्त समाज और आदर्श व्यक्तित्व का आधार तय होता है। उन्होंने कहा कि एक मजबूत और विकसित भारत की कल्पना बिना सशक्त शिक्षा व्यवस्था और समर्पित शिक्षकों के संभव नहीं है।
- शिक्षक दिवस पर बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए शहर विधायक आकाश सक्सेना
- बोले मजबूत और विकसित भारत की कल्पना सशक्त शिक्षा व्यवस्था और समर्पित शिक्षकों के बिना संभव नहीं
बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला सहकारी बैंक सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि शहर विधायक आकाश सक्सेना, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन मोहन लाल सैनी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी कल्पना देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण हुआ। इस अवसर पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि बेसिक शिक्षा हमारे समाज की नींव है। शिक्षक जिस मेहनत, लगन और प्रतिबद्धता के साथ इस नींव को सशक्त बनाते हैं, वही भविष्य में एक आत्मनिर्भर और विकसित भारत की थीम को साकार करने का कार्य करती है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/789-2025-09-05-20-16-51.jpeg)
उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कार, सोच और दृष्टिकोण का भी विकास करती है और इसमें शिक्षक की भूमिका केंद्रीय होती है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों को आदर्श व्यक्तित्व के निर्माता बताते हुए कहा कि आज समाज को जिन मूल्यों, नैतिकता और नेतृत्व की आवश्यकता है, उसकी शुरुआत विद्यालयों और शिक्षकों से होती है। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया। विधायक ने आश्वासन दिया कि वे शिक्षा क्षेत्र के विकास और शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष रवेंद्र गंगवार, अंजूम स्नेही समेत तमाम शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/365-2025-09-05-20-17-56.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/05/213-2025-09-05-22-13-12.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में अधिशासी अधिकारी ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान