/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/01/screenshot-224-2025-08-01-22-24-45.png)
कोसी नदी में बढ़ रहा जलस्तर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
मसवासी रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। उत्तराखंड के रामनगर बैराज से कोसी नदी में पानी छोड़े जाने को लेकर कोसी नदी किनारे बसे ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत की गई है। नदी के आसपास ना जाने के निर्देश दिए गए हैं।
शुक्रवार को उत्तराखंड के रामनगर बैराज से स्थानीय कोसी नदी में 8327 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है और स्वार् तहसील प्रशासन के अधिकारियों को अलर्ट किया गया है। अचानक पानी छोड़ जाने से कोसी नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीणों में हलचल पैदा हो गई है वहीं चौकी के उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने पट्टी कला के गांव घोसीपुरा मुकंदपुर करीमपुर चौहद्दा समेत आसपास के गांव पहुंचकर महिलाओं और बच्चों को कोसी नदी से दूर रहने की हिदायत की गई है और कोसी नदी किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को पानी छोड़े जाने की मुनादी कर दी गई है। मवेशियों और उनके चारा लेने के लिए कोसी पार न जाने की सलाह दी गई है सीतारामपुर फतेहगंज और अलीगंज के ग्रामीणों को भी पानी छोड़े जाने को लेकर जागरूक किया गया है। गौरतलब है कि मसवासी क्षेत्र के लगभग 12 गांव कोसी नदी किनारे स्थित है जिससे इन गांव में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और कोसी नदी किनारे स्थित खेतों की फैसले और पशुओं का चारा भी नष्ट हो जाता है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: ज्वालानगर और सिविल लाइंस की होगी बेहतर कनेक्टिविटी, बनेगा एक और पुल