Advertisment

Rampur News: सवारी बैठाने के विवाद में ई-रिक्शा चालक को धारदार हथियार से प्रहार कर मार डाला, आरोपी आठ घंटे में गिरफ्तार

रामपुर शहर में सुबह-सुबह दो ई-रिक्शा चालकों में सवारी बैठाने को लेकर विवाद हो गया। इसी विवाद में ई-रिक्शा चालक ने दूसरे ई-रिक्शा चालक के सिर में धारदार हथियार से प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को आठ घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।

author-image
Akhilesh Sharma
एडिट
रामपुर

बरेली गेट पर ई-रिक्शा चालक की हत्या की सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के बरेली गेट पर दिन दहाड़े ई रिक्शा चालक की दूसरे ई-रिक्शा चालक ने धारदार हथियार से प्रहार करके हत्या कर दी। हत्या की वारदात से इलाके में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। आरोपी मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े मर्डर होने से पुलिस विभाग में भी हड़कप मच गया। मौका पर पहुंचकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने घटना के आठ घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

रामपुर
हत्या आरोपी आरिफ पुलिस की गिरफ्त में Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment


     शहर कोतवाली क्षेत्र के निवासी सलीम पुत्र सौदा खां घेर चंदन खां जोकि गुरुवार को ई रिक्शा से सवारियां लेने जा रहे थे। बरेली गेट पर मौलवी साहब की मजार के पास मैगजीन के सामने उनकी किसी अन्य रिक्शा चालक से कहासुनी हो गयी। कहासुनी इतनी बढ़ी कि दूसरे रिक्शा चालक ने मृतक सलीम पर धारदार हथियार से कई वार कर दिए। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। दिनदहाड़े हत्या होने पर आसपास अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। रिक्शा चालकों के विवाद में किसी ने हस्तक्षेप नहीं किया। दूसरे रिक्शा चालक के हाथ में धारदार हथियार होने से भी लोग खौफजदा हो गए। काफी देर विवाद चलता रहा। हत्या की वारदात को अंजाम देकर रिक्शा चालक फरार हो गया। इसी वीच किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना मिलते ही सिविल लाइंस इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी भी आ गए। मामले में आरोपी रिक्शा चालक की तलाश शुरू कर दी गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जाने लगे। खबर लिखने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। जबकि आरोपी भी फरार है। उधर, पुलिस ने आरोपी को आरिफ को आठ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: सितंबर में रामपुर आएंगी सेशेल्स की उच्चायुक्त

Rampur News: किसान यूनियन की शाहबाद कार्यकारिणी घोषित

Advertisment

Rampur News: पार्लियामेंट में सांसद ने उठाया अतिक्रमण का मुद्दा

Rampur News: बैंक ऑफ बड़ौदा मे तैनात कर्मचारी पर उपभोगताओं से साथ अभद्र व्यवहार का आरोप

Rampur News: काशीपुर मार्ग पर लहसुन व मिर्च बाजार लगने से लगता है जाम, राहगीर परेशान, शिकायत

Advertisment
Advertisment