/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/87-2025-08-17-22-23-58.jpeg)
कोसी नदी में डूबे युवक के बिलखते परिजन। इंसेट में मृतक की फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बाढ़ से उफनाई कोसी नदी के किनारे टहलने गया दढ़ियाल का युवक मोहम्मद सालिम 22 वर्ष पुत्र जाकिर का पैर फिसलने से पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय तैराकों ने शव को बमुश्किल निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम मोहम्मद सालिम (25 वर्ष) पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला पड़ाव कोसी नदी के किनारे टहलने गया था कि अचानक उसका पैर फिसल गया। पुल पर खड़े लोगों ने जब देखा तो, उन्होंने शोर मचा दिया, इसी बीच पुलिस को भी सूचना दे दी । वहीं जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया, स्थानीय तैराकों ने युवक को नदी में खोजना शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उन तैराकों ने सालिम को नदी से बाहर निकाला, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/234-2025-08-17-22-24-50.jpeg)
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/46-2025-08-17-22-25-25.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बजरंग दल ने निकाली तिरंगा यात्रा, जोरदार स्वागत
Rampur News: अब 31 अगस्त तक ले सकते हैं इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश
Rampur News: श्याम के स्वागत में सजा रहसेना गांव, झांकियों ने कराई कृष्ण लीला की अनुभूति
Rampur News: मदरसा फ़ैज़ ए हिदायत डूंगरपुर में भाषण प्रतियोगिता, विजेता 6 छात्रों को मिला पुरस्कार