Advertisment

Rampur News: बाढ़ से उफनाई कोसी नदी में डूबकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बाढ़ से कोसी नदी उफनाई हुई है। इसी बीच दढ़ियाल में एक युवक नदी किनारे टहलने गया था। कोसी नदी में डूब गया। बमुश्किल लोगों ने निकाला। लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

कोसी नदी में डूबे युवक के बिलखते परिजन। इंसेट में मृतक की फोटो Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बाढ़ से उफनाई कोसी नदी के किनारे टहलने गया दढ़ियाल का युवक मोहम्मद सालिम 22 वर्ष पुत्र जाकिर का पैर फिसलने से पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। स्थानीय तैराकों ने शव को बमुश्किल निकाला। पुलिस ने पंचनामा भरकर  शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक रविवार की शाम मोहम्मद सालिम (25 वर्ष) पुत्र जाकिर निवासी मोहल्ला पड़ाव कोसी नदी के किनारे टहलने गया था कि  अचानक उसका पैर फिसल गया। पुल पर खड़े लोगों ने जब देखा तो, उन्होंने शोर मचा दिया, इसी बीच पुलिस को भी सूचना दे दी । वहीं जब परिजनों को इस घटना की जानकारी मिली तो घर में कोहराम मच गया, स्थानीय तैराकों ने युवक को नदी में खोजना शुरू कर दिया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उन तैराकों ने सालिम को नदी से बाहर निकाला, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जरूरी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामपुर
नदी में से युवक को निकालते तैराक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर
शोकाकुल पिता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: बजरंग दल ने निकाली तिरंगा यात्रा, जोरदार स्वागत

Advertisment

Rampur News: अब 31 अगस्त तक ले सकते हैं इग्नू के पाठ्यक्रमों में प्रवेश

Rampur News: श्याम के स्वागत में सजा रहसेना गांव, झांकियों ने कराई कृष्ण लीला की अनुभूति

Rampur News: मदरसा फ़ैज़ ए हिदायत डूंगरपुर में भाषण प्रतियोगिता, विजेता 6 छात्रों को मिला पुरस्कार

Advertisment

Rampur News: श्री हरिहर मंदिर पुराना गंज से आज निकलेगी 79वीं रथयात्रा, देश की आजादी के दिन से हो रहा आयोजन

Advertisment
Advertisment