/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/screenshot-327-2025-08-17-20-26-23.png)
रथयात्रा के लिए झांकियां तैयार करते कलाकार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव पर 79वीं रथ यात्रा 18 अगस्त सोमवार को दोपहर 3:30 बजे श्री हरिहर मंदिर पुराना गंज से शुरू होगी। ऐतिहासिक रथयात्रा का आयोजन 1947 में देश के आजाद होने के वर्ष से किया रहा है। पूरे देश ने इस बार 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया था। इस रथयात्रा को भी 79वां वर्ष हो चुका है।
रथयात्रा में बैंड बाजे घोड़े भगवान की सुंदर-सुंदर झांकियां कीर्तन मंडली आदि लगभग 45 झांकियां शामिल होंगी। आयोजन कमेटी के अश्वनी त्यागी ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि रथ यात्रा में सम्मिलित होकर धर्म लाभ प्राप्त करें।
रथ यात्रा पूर्व निर्धारित मार्ग पुराना गंज chhpiyan बांसमंडी सताई का कुआं सिटी पोस्ट ऑफिस बाजार सराफा मिस्टर गंज राजद्वारा गांधी समाधि से वापस होकर राजद्वारा मिस्टरगंज चंपा कुमारी धर्मशाला जमा मस्जिद बर्तन बाजार सताई का कुआं पुराना गंज हरिहर मंदिर पर रात्रि 11:00 बजे संपन्न होगी। रथयात्रा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। बाहरी जिलों से भी झांकियां आई हैं। रथयात्रा देखने को जिलेभर के लोग पहुंचते हैं। रथयात्रा की झांकियों में श्रीकष्ण की लीलाओं का वर्णन किया गया है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/screenshot-323-2025-08-17-20-27-13.png)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद को 3168 मीट्रिक टन यूरिया और मिली
Rampur News: सीआरपीएफ ने की एक पेड़ मां के नाम शौर्य वन की स्थापना