/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/213-2025-08-17-20-54-22.jpeg)
मदरसा में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देते अतिथि। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मदरसा फैज ए हिदायत डूंगरपुर में ग्लोबल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम हुआ। यह कार्यक्रम भारत की आज़ादी में हमारे देश के वीर शहीदों की कुर्बानियों के विषय पर था। कार्यक्रम में 20 छात्रों ने हिस्सा लिया। प्रोग्राम की अध्यक्षता ग्लोबल सोशल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद जुबैर शम्सी ने की, जबकि मुख्य अतिथि फहद कोचिंग सेंटर के निदेशक जुल्फिकार अली, मदरसे के प्रबंधक मौलाना शाहिद अली खान, मदरसा जमीयत उल अंसार के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद उस्मान एवं जमीयत उलेमा हिंद के उपाध्यक्ष नासिर खान अलीग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद साजिद बस्तवी ने किया। इस अवसर पर छात्रों ने कहा कि इस देश को आजाद करने में हमारे देश के वीर शहीदों ने बहुत कुर्बानियां दी हैं और इसे आज़ाद कराने में हिंदू मुसलमान सब बराबर से शामिल थे। हम इस देश को एक खूबसूरत देश के रूप में देखना चाहते हैं। मुख्य अतिथि जुल्फिकार अली ने कहा कि इस देश के अंदर हम इंसानियत को आगे बढ़ाने के लिए हर तरह से तैयार हैं। हमारे शहीदों ने इस देश को आजाद कराने के लिए अपना तन मन धन लगा दिया था। नासिर खान अलीग ने कहा कि हम एक अमन पसंद शहरी हैं और अमन पसंद भारत में रहते हैं। हमारा मकसद देश में अमन चैन सुकून है। मौलाना शाहिद अली खान ने कहा कि हिंदुस्तान को आजाद करने के लिए जो काम हमारे मुल्क के हिंदू मुसलमानों ने किया है उसको हम भुला नहीं सकते। इस कार्यक्रम में 6 कामयाब छात्रों को इनाम दिया गया।
पहला इनाम पाने वाले नसीरुद्दीन ने कहा कि यह देश हमारा है। इसकी फिक्र भी हमें करनी है। दूसरा इनाम पाने वाले अबू तालिब ने कहा इस देश के लिए हम हर तरह की कुर्बानी देने को तैयार हैं। तीसरा इनाम पाने वाले मोहम्मद साकिब ने कहा अगर हमें अपने देश के लिए खून की जरूरत भी पड़ेगी तो हम देंगे। इसी तरह मोहम्मद अनस, मोहम्मद जफर, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद शान को भी अच्छे भाषण की प्रतियोगिता पर इनाम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जमीयत उलेमा हिंद के जिला अध्यक्ष डॉक्टर असद रहमानी, शहर टांडा जामा मस्जिद के इमाम मौलाना जलीस अहमद,जमीयत उलेमा के सचिव मौलाना मोहम्मद फहीम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में जजेज के तौर पर मौलाना मोहम्मद यामीन कासमी, मौलाना मोहम्मद वसीम, मौलाना मोहम्मद फुरकान आदि उपस्थित रहे। यहां बच्चों ने अपने अलग-अलग अंदाज में बेहतरीन तकरीरें पेश कर अपने हुनर का मुजाहिरा किया। जिसे सभी लोगों ने काफी पसंद किया। कार्यक्रम मदरसा जमीयत उल अंसार के अध्यक्ष मास्टर मोहम्मद उस्मान की दुआ पर समाप्त हुआ।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/2345-2025-08-17-20-55-10.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जनपद को 3168 मीट्रिक टन यूरिया और मिली
Rampur News: सीआरपीएफ ने की एक पेड़ मां के नाम शौर्य वन की स्थापना