Advertisment

Rampur News; दो लेखपालों के खिलाफ लामबंद हुए अधिवक्ता, तहसील सदर में किया प्रदर्शन

तहसील सदर में तैनात हल्का लेखपाल श्रेणी 2 की जमीन श्रेणी 1 में कराए जाने के लिए रिपोर्ट के नाम पर ₹5000 निर्धारित रिश्वत मांगे जाने को लेकर तहसील सदर के अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है।

author-image
Akhilesh Sharma
1003011621

ज्ञापन देते अधिवक्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। तहसील सदर में तैनात हल्का लेखपाल श्रेणी 2 की जमीन श्रेणी 1 में कराए जाने के लिए रिपोर्ट के नाम पर ₹5000 निर्धारित रिश्वत मांगे जाने को लेकर तहसील सदर के अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। उन्होंने एसडीएम के माध्यम से जिला अधिकारी को ज्ञापन भी भेजा है। 

     मंगलवार को तहसील सदर बार एसोसिएशन के बैनर तले सभी अधिवक्ता एकत्र होकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने तहसील सदर में तैनात दो लेखपाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद उन्होंने समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को संबोधित उप जिलाधिकारी को सोपा। जिसमें अधिवक्ताओं का कहना है कि तहसील सदर में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर फैला हुआ है। इस संबंध में कई बार अधिवक्ताओं द्वारा एसडीएम डीएम और मुख्यमंत्री पोर्टल पर पंजीकरण डाक द्वारा उच्च अधिकारियों की शिकायत की गई। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। अधिवक्ताओं ने लेखपाल पर आरोप लगाया कि दाखिला खारिज की फाइल मोटी रिश्वत लिए जा रही है। इससे अधिवक्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। प्रदर्शन करने वालों में अतुल कुमार सक्सेना, भरत पुठिया दिलीप सक्सेना, प्रदीप सक्सेना, विख्यात सक्सेना, राजकुमार सक्सेना, बलवंत सिंह, किशन कुमार गुप्ता, मुख्तियार अहमद आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: ज्वालानगर साइड के इलाके में आज और कल 4-4 घंटे दिन में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

Rampur News: सपरिवार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले विधायक आकाश सक्सेना

Advertisment

Rampur News: सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों की रैंकिंग में जनपद रामपुर प्रदेश में 9वें स्थान पर

Rampur News: आज़म खां से तकरार के बीच फैसल लाला से मिलने पहुंचे सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी

Advertisment
Advertisment