Advertisment

Rampur News: ज्वालानगर साइड के इलाके में आज और कल 4-4 घंटे दिन में बंद रहेगी बिजली आपूर्ति

ज्वालानगर क्षेत्र के मोहल्लों में दो दिन यानी 11 और 12 नवंबर को बिजली आपूर्ति दिन में 4-4 घंटे बंद रहेगी। वहीं आज रोशनबाग फीडर की आपूर्ति पांच घंटेदिन में बंद रहेगी।

author-image
Akhilesh Sharma
बिजली सप्लाई,

बिजली सप्लाई, Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। ज्वालानगर क्षेत्र के मोहल्लों में दो दिन यानी 11 और 12 नवंबर को बिजली आपूर्ति दिन में 4-4 घंटे बंद रहेगी। वहीं आज रोशनबाग फीडर की आपूर्ति पांच घंटेदिन में बंद रहेगी। 

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड प्रथम ने बताया कि 11 और 12 नवंबर 2025 को प्रातः 10:00AM से 14:00 बजे तक 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम एवं द्वितीय रामपुर से पोषित 11 kv के अजीतपुर 1&2 व ज्वालानगर 1&2 और रायपुर 2 फीडर पर लाइनों के मरम्मत का कार्य व pwd द्वारा लाइन शिफ्टिंग का कार्य होना प्रस्तावित है। जिससे उपकेंद्र अजीतपुर प्रथम एवं द्वितीय रामपुर बिजलीघर से पोषित क्षेत्र जैसे विष्णु विहार, साईं विहार,ज्वालानगर , रफत कॉलोनी मायादेवी धर्मशाला, बजरंग बिहार, राम विहार , लक्ष्मी नगर , विकास नगर , आगापुर , मंसूरपुर , राजा टेक्सटाइल , कृष्णा विहार, लेबर कॉलोनी, रफत कॉलोनी अजीतपुर ,सैनी बस्ती, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, पसियापुर, टिकट गंज, शाहाबाद रोड, रायपुर ग्राम आदि की विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी।

इसी प्रकार 11 नवंबर को रोशन बाग़ फीडर पर 11 केवी लाइन पर आये पेड़ों की शाखाओं की ताराशी होना प्रस्तावित है, जिसके कारण रोशन बाग़ फीडर की विद्युत आपूर्ति सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक पूर्ण रूप से बाधित रहेगी। इसके अंतर्गत बाबा दीप नगर, एकता विहार, इंडस्ट्री छेत्र, हीरो एजेंसी, एच डी एफ सी बैंक, अहसान नेता बाली गली, डॉ बी बी शर्मा गली में, गंगापुर, कोरप्रटिव बैंक कॉलोनी, कुंज विहार, ब्रिज विहार, बैंक ऑफ़ इंडिया, रामनाथ कॉलोनी आदि पूर्ण रूप से बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों की रैंकिंग में जनपद रामपुर प्रदेश में 9वें स्थान पर

Advertisment

Rampur News: आज़म खां से तकरार के बीच फैसल लाला से मिलने पहुंचे सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी

Rampur News: विकलांग सेवा संगठन ने दिया धरना, डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Rampur News: बापू मॉल की दुकानें आवंटित क्यों नहीं कराते नगर पालिका के जिम्मेदार, व्यापारी भड़के

Advertisment
Advertisment