Advertisment

Rampur News: आज़म खां से तकरार के बीच फैसल लाला से मिलने पहुंचे सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी

समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्ला नदवी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला से बरेली गेट स्थित आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की।

author-image
Akhilesh Sharma
1003009149

फैसल लाला के आम आदमी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे सांसद मोहिबुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। समाजवादी पार्टी के सांसद मौलाना मोहिबुल्ला नदवी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला से बरेली गेट स्थित आम आदमी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर पहुंचकर मुलाकात की। यह मुलाकात करीब दो घंटे तक चली, जिसमें आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत रणनीति पर चर्चा हुई।

IMG-20251110-WA0262
आम आदमी कार्यालय पर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के आगमन पर मौजूद लोग। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने रामपुर की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, बेरोज़गारी और विकास की ठप गति पर चिंता जताई। सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने कहा कि रामपुर को वर्षों तक व्यक्तिगत राजनीति और परिवारवाद के नाम पर पीछे धकेला गया है अब समय आ गया है कि रामपुर में नई राजनीति और जवाबदेही की संस्कृति स्थापित की जाए। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि आने वाले समय में जनता के असली मुद्दों रोज़गार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास को केंद्र में रखकर काम किया जाएगा।

प्रदेश प्रवक्ता फैसल खां लाला ने कहा कि रामपुर को सिर्फ भाषणों और नारों से नहीं, बल्कि ज़मीनी काम की ज़रूरत है। जनता अब उन लोगों से तंग आ चुकी है जिन्होंने रामपुर को अपनी जागीर समझ लिया था। इस मौके पर सभासद मोहम्मद ज़फ़र,सभासद यासीन उर्फ गुड्डू, सभासद सरफराज अली, सभासद आरिफ सिकंदर राजू, नासिर हुसैन, शिराज़ जमील खां, आलमगीर, अल्तमश, महेश सैनी, मुकेश यादव आदि मौजूद रहे।

Advertisment

आजम खां के धुर विरोधी हैं फैसल लाला

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह मुलाकात मौजूदा हालात में आज़म खां की राजनीति के लिए एक बड़ा संदेश मानी जा रही है, क्योंकि फैसल खां लाला लंबे समय से आज़म खां की जन विरोधी नीतियों और कार्यशैली के मुखर आलोचक रहे हैं।

यह भी पढ़ें:-

Rampur News: विकलांग सेवा संगठन ने दिया धरना, डीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

Rampur News: बापू मॉल की दुकानें आवंटित क्यों नहीं कराते नगर पालिका के जिम्मेदार, व्यापारी भड़के

Rampur News: सीएम डैशबोर्ड की गहन समीक्षा, डीएम ने लापरवाह अफसरों को दी चेतावनी

Advertisment

Rampur News: सेवानिवृत्त स्वास्थकर्मी ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मौत

Advertisment
Advertisment