/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/1002709442-2025-08-30-22-09-50.jpg)
रामपुर में बार एसोसिएशन ने बेंच स्थापना को किया संघर्ष। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति मेरठ के आह्वान पर जनपद में बार एसोसिएशन रामपुर के नेतृत्व में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश हाई कोर्ट में हाई कोर्ट की बेंच बनाने के लिए सभी अधिवक्ता गण व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से आए हुए।
अध्यक्ष महासचिव अन्य अधिवक्ता करने अपने विचार रखें। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच के गठन के लिए अपना समर्थन दिया। इस संबंध में शीघ्र ही उच्च न्यायालय इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश तथा प्रधानमंत्री भारत सरकार से मुलाकात कर बेंच बनाने का आग्रह करने अन्यथा संसद का घेराव करने का प्रस्ताव पास किया गया। बार एसोसिएशन के सभागार में मेरठ के अध्यक्ष संजय शर्मा, महासचिव राजेंद्र कुमार राणा, रामपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतनाम सिंह मट्टू एडवोकेट, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, महासचिव ठाकुर कौशलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष जाहिद अली, पूर्व अध्यक्ष ठाकुर पृथ्विभान सिंह, श्याम लाल, करनैल सिंह पूर्व उपाध्यक्ष, जमुना प्रसाद लोधी, सुरेश कुमार लोधी, नीलकमल लोधी, शंकर लाल लोधी, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार, जाहिद खान, व अन्य अधिवक्ता का उपस्थित रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/30/img-20250830-wa0441-2025-08-30-22-12-31.jpg)
यह भी पढ़ें-
Rampur News: नवागत सीएमएस ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने जिला चिकित्सालय रामपुर में कार्यभार संभाला
Rampur News: नवागत सीएमएस ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने जिला चिकित्सालय रामपुर में कार्यभार संभाला
PM modi -Jelenski के बीच हुई बातचीत, Russia Ukraine War को रोकने पर दिया जोर