/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/346-2025-08-29-21-27-58.jpeg)
कार्यभार ग्रहण करने के बाद नए सीएमएस डा ब्रजेश चंद्र को बधाई देते डाक्टर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को एक सादे लेकिन गरिमामय समारोह के बीच नए मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने पदभार ग्रहण किया। यह पदभार उन्होंने पूर्व सीएमएस डॉ. डीके वर्मा के स्थान पर संभाला। पदभार ग्रहण अवसर पर पूर्व सीएमएस डॉ. एचके मित्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. दशरथ सिंह, डॉ. लखवीर सिंह, डॉ. आसिफ रसूल, विजेंद्र बाबू सहित चिकित्सालय का पूरा स्टाफ एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम में अस्पताल स्टाफ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
पदभार ग्रहण करने के बाद नए सीएमएस ब्रजेश चंद्र सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि जिला चिकित्सालय का मुख्य उद्देश्य मरीजों को बेहतर उपचार और समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है। मैं अपनी पूरी टीम के साथ यह सुनिश्चित करूंगा कि अस्पताल आने वाले प्रत्येक मरीज को बिना भेदभाव के गुणवत्तापूर्ण इलाज मिले। साथ ही अस्पताल में साफ-सफाई, समय पर दवाइयों की उपलब्धता और मरीजों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि पूर्व सीएमएस डॉ. डीके वर्मा ने अपने कार्यकाल में अस्पताल में कई सुधार कार्य कराए, जिनका लाभ आज मरीजों को मिल रहा है। “मैं उनके किए गए कार्यों की सराहना करता हूं और उन्हीं सुधारों को आगे बढ़ाते हुए अस्पताल की व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने की दिशा में काम करूंगा। कार्यक्रम के दौरान अस्पताल परिसर में मौजूद चिकित्सकों और स्टाफ ने उम्मीद जताई कि नए सीएमएस के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं में और सुधार होगा तथा मरीजों को पहले से अधिक सुगम और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्राप्त होंगी। स्वागत समारोह का माहौल उत्साहपूर्ण और आत्मीयता से भरा रहा।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/29/234-2025-08-29-21-29-39.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मेजर ध्यान चंद की जयंती पर रजा पीजी कालेज में हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं