/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/clG9oCtk0vFtDSkvpLHf.jpg)
अब्दुल्ला आजम, तजीन फात्मा और आजम खान।
-दोनों को सजायाफ्ता मानते हुए शस्त्र किये गए निरस्त
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क
सीतापुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां की पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम के रिवाल्वर लाइसेंस डीएम कोर्ट ने निरस्त कर दिए हैं। इस कार्रवाई से सपाइयों में हड़कंप मच गया है। यह कार्रवाई काफी दिनों से चल रही है।
सपा सरकार जाने के बाद सूबे में आई भाजपा सरकार ने आजम खां और उनके परिवार शिकंजा कस दिया है। पहले कई मुकदमें लिखवाए गए। जिस कारण से आजम खां सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं। उनकी पत्नी तजीन फात्मा और बेटे अब्दुल्ला आजम जमानत पर चल रहे हैं। जिसके चलते अब नया मामला सामने आया है। डीएम कोर्ट ने आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को सजायाफ्ता मानते हुए उनके रिवाल्वर के लाइसेंस को निरस्त कर दिए गए हैं। डीएम कोर्ट में यह मामला विचाराधीन चल रहा था।