/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/122-2025-10-29-21-18-49.jpeg)
नुमाइश ग्राउंड में शिफ्ट हुआ एआरटीओ कार्यालय। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जगह का अभाव होने की वजह से अजीतपुर से पनवड़िया में एआरटीओ ऑफिस शिफ्ट हो गया हैं। कार्यालय को नुमाइश के मैदान में बनी एक बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया है। विभाग को हर माह का किराया देना होगा। कागजी कार्यवाही पूरी होने पर कार्यालय को नुमाइश मैदान में शिफ्ट कर दिया है।
अजीतपुर स्थित एआरटीओ कार्यालय की स्थिति काफी सही नहीं थी। आलम यह था की फाइलों को सही नहीं रखा जाता था। जिसकी वजह से स्वामियों को पंजीयन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पाएगा स्वामियों को अजीतपुर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उनको सीधे पनवड़िया नुमाइश मैदान में शिफ्ट कर दिया गया हैं। एआरटीओ राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जगह का अभाव होने के कारण कार्यालय को शिफ्ट करने की कार्रवाई शुरू की गई है। भवन को विभाग ने किराए पर ले लिया है। अब स्वामियों को अजीतपुर जाने की जरूरत नहीं बल्कि पनवडिया के नुमाइश मैदान में आएं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आजम खां से मिले इरफान सोलंकी, विधायक पत्नी और चाचा भी साथ थे, बोले-यह व्यक्तिगत मुलाकात
Rampur News: विद्यालय के साफ-सुथरे और आकर्षक भौतिक परिवेश की प्रशंसा की
Rampur News: आईआईए 18-19 दिसंबर में आयोजित करेगा टूरिज्म एक्सपो, रामपुर बनेगा चारधाम यात्रा द्वार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us