/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/33-2025-10-27-13-45-35.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) इंटरनेशनल प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किए गए आवाहन पर 18-19 दिसंबर को वाराणसी में टूरिज्म एक्सपो आयोजित कर रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय पयर्टन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। यह आयोजन अपने आप में अनोखा एवं प्रथम आयोजन है।
एक्सपो में हॉस्पिटैलिटी, होटल, टूरिज्म से जुड़ी इंडस्ट्री भाग लेंगी। एक्सपो में सम्पूर्ण देश से हेंडीक्राफ्ट से जुड़े उत्पादों का भी प्रदर्शन किया जाएगा।रामपुर से भी इस एक्सपो में उद्यमी भाग लेंगे एवं रामपुर के ओडीओपी से जुड़े उत्पाद ज़री जरदोजी, मेंथा से जुड़े उत्पादों का स्टाल लगाए जाएंगे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/87-2025-10-27-13-46-43.jpeg)
एक्सपो में रामपुर को उत्तराखड के 'चारधाम यात्रा द्वार' के रूप में प्रचारित किया जाएगा
रामपुर सभी ट्रेनों का स्टॉपेज भी है, मैन लाइन है। यहां इसी दृष्टि से सरकार ने एक बड़ा चौराहा ज़ीरो पॉइंट्स पर बनाया है। नुमाइश ग्राउंड में एक बड़ा समुदायिक केंद्र भी बनाया गया है। इसी जगह स्थानीय उत्पादों का प्रदर्शन होगा। इस से रामपुर टूरिस्ट रुकें ओर यहां के दर्शनीय स्थल देखें। इससे रामपुर के टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। यहां के ज़री उद्योग को बढ़ावा भी मिलेगा। टूरिज्म की ओर आकर्षण के लिए आईआई ए रामपुर चैप्टर के उद्यमिओं ने मुक्तेश्वर में एक मीटिंग की एवं एक्सपो को सफल बनाने पर मंथन किया।
मंथन में रामपुर चैप्टर चेयरमैन श्रीष गुप्ता, संरक्षक एसके गुप्ता, रमेश अग्रवाल, विपिन कुमार, मनोज गुप्ता, अजय अग्रवाल, मनोज गर्ग, दिलीप रस्तोगी, वीवी शर्मा, रामरक्ष पाल यादव, विनीत कुमार, दिग्विजय सिंह आदि उद्यमिओं ने मंथन किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: गोविंदाचार्य ने बताया श्री रामकथा सुनने का मर्म, कथा लगाती है भवसागर से पार
Rampur News: कायस्थ समाज ने की कलम-दवात पूजन कर सर्व समाज के कल्याण की कामना
Moradabad News: रामपुर रोड स्थित होटल क्लार्क इन के सामने भीषण अग्निकांड
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/27/33-2025-10-27-13-48-01.jpeg)