/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/22-2025-10-29-20-29-27.jpeg)
माडल स्कूल का निरीक्षण करते समन्वयक। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। मॉडल प्राथमिक विद्यालय पट्टी कल्याणपुर विकास खंड चमरौआ का निरीक्षण समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक राहुल सक्सेना, डीसी एवं सतेन्द्र कुमार शर्मा डीसी समेकित शिक्षा द्वारा किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विद्यालय के साफ-सुथरे और आकर्षक भौतिक परिवेश की प्रशंसा की। विद्यालय में हाल ही में कराए गए पेंटिंग कार्य, दीवारों पर प्रदर्शित शिक्षण-सामग्री टीएलएम तथा सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्न-उत्तर देखकर वे अत्यंत प्रभावित हुए। अधिकारियों ने बच्चों के साथ बैठकर मिड-डे-मील एमडीएम ग्रहण किया, भोजन की गुणवत्ता, स्वाद एवं वितरण व्यवस्था की सराहना की और इसे अनुकरणीय बताया। कक्षाओं में निरीक्षण के दौरान बच्चों से विविध विषयों पर प्रश्न पूछे गए। बच्चों ने त्वरित और सटीक उत्तर देकर सभी को प्रभावित किया।
बाद में बच्चों ने कविताएँ सुनाईं और सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के उत्तर प्रस्तुत किए, जिससे उनकी सीखने की उत्सुकता स्पष्ट झलकी। निरीक्षण दल ने विद्यालय की रसोइयों से भी वार्ता की और उनके द्वारा किए जा रहे स्वच्छ एवं व्यवस्थित कार्यों की प्रशंसा की। साथ ही विद्यालय में रखे गए रजिस्टरों की संधारण व्यवस्था, शिक्षण प्रक्रिया और अनुशासन को भी अत्यंत सराहनीय बताया। निरीक्षण टीम ने विद्यालय के शैक्षिक वातावरण, समर्पित शिक्षकों, सक्रिय विद्यार्थियों और बेहतर प्रबंधन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा इसे जिले के लिए एक आदर्श विद्यालय के रूप में प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: आईआईए 18-19 दिसंबर में आयोजित करेगा टूरिज्म एक्सपो, रामपुर बनेगा चारधाम यात्रा द्वार
Rampur News: ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, रामपुर पुलिस ने आठ गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us