Advertisment

Rampur News: संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान में आशा और आंगनबाड़ी घर-घर जागरुक करें

सीएमओ डॉ. सत्य मूर्ति तोमर ने कहा कि 11 से 31 जुलाई तक सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक करें।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बैठक में दस्तक अभियान की समीक्षा करते सीएमओ। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सीएमओ डॉ. सत्य मूर्ति तोमर ने कहा कि 11 से 31 जुलाई तक सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के बारे में जागरूक करें। साथ ही आशा बुखार, क्षयरोग, आईएलआई, कुपोषित बच्चे, फाइलेरिया व गुष्ठ रोगियों की सूची बनाकर उनकी जांच के साथ उपचार करवाने के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजें। 
उन्होंने कहा कि अभियान के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर दस्तक देकर बुखार, खांसी, जुकाम, क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार के लक्षण वाले मरीजों को चिह्नित करेंगी। सीएमओ ने कहा कि दस्तक अभियान 31 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत जिले में सभी आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर बुखार, खांसी, जुकाम, मलेरिया, चिकनगुनिया, क्षय रोग, फाइलेरिया, कालाजार के लक्षण वाले मरीजों सहित कुपोषित बच्चे की सूची तैयार करेंगी। बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.संतोष कुमार, जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश राय, मलेरिया निरीक्षक रिंकू कुमार, फाइलरिया निरीक्षक राहिना कौसर, ज़िला झय रोग अधिकारी सत्य प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: डीएम ने पीएम सूर्यघर योजना की ली फीडबैक,कार्यालय में पहुंचते ही मची खलबली

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

Advertisment

Rampur News: हज यात्रा के लिए रामपुर में खोले गए तीन ई सुविधा केंद्र

Rampur News: विश्व जनसंख्या रैली को सीएमओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Advertisment
Advertisment