Advertisment

Rampur News: टांडा में अतिक्रमण अभियान रोकने को विधायक शफीक अहमद अंसारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले

रामपुर जनपद के टांडा में अतिक्रमण हटाओ अभियान से पहले विधायक शफीक अंसारी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अतिक्रमण हटाने से पहले निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे विधायक शफीक अंसारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। स्वार क्षेत्र के अपना दल एस विधायक शफीक अहमद अंसारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। विधायक ने टांडा नगर में बाजपुर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की चल रही कार्रवाई करने से पहले निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि दुकानें टूटने से टांडा के लोगों का बड़ा नुकसान हो जाएगा।  

Advertisment

स्वार विधानसभा क्षेत्र से विधायक शफीक अहमद अंसारी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाक़ात कर अपनी विधानसभा के क्षेत्र नगर टांडा में लोक निर्माण विभाग द्वारा बाज़पुर- मुरादाबाद मार्ग टांडा मेन मार्केट पर पीडब्लूडी द्वारा चिन्हीकरण कर ध्वस्तीकरण के नोटिस दिये जाने व जनपद  की अन्य नगर पालिकाओं व नगर पंचायत में बाईपास मंजूरी होने होने के वावजूद पीडब्लूडी व अन्य विभागों द्वारा लगभग 40 से  50 साल से अधिक पुरानी दुकानों/मार्केट जिनके स्वामी विधिवत रूप से नगर पालिकाओं को किराया  जमा कर रहे हैं, ध्वस्तीकरण से रोके जाने व निष्पक्ष जांच की मांग की। अपनी विधानसभा क्षेत्र के नगर व ग्रामीणों में कराये जाने वाले विभिन्न विकास के कार्यों के संबंध में भी अवगत कराया। जिसके उपरांत मुख्यमंत्री ने पूर्ण से मदद का आश्वासन दिया गया।

अपनी विधान सभा क्षेत्र में बिजारखाता, नरपतनगर को टूटने से नहीं बचा सके विधायक

विधायक शफीक अंसारी भाजपा के सहयोगी दल अपना दल एस से जीते हैं। लेकिन टांडा से पहले बिजारखाता और नरपतनगर में भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा चुका है। दोनों नगरों में अतिक्रमण से करीब 10-10 मीटर दुकानें और मकान तोड़े गए हैं। लेकिन विधायक तब कुछ नहीं कर सके। अब टांडा में अतिक्रमण हटने की बारी आई है तो फिर सक्रिय हुए हैं। नरपतनगर के लोगों का कहना है कि विधायक पैरवी सही से करते तो दुकानें टूटने से लोग बेरोजगार नहीं होते। सहयोगी दल से विधायक होने का क्या लाभ है। दुकानें एकदम नहीं बन गईं। इन्हें बनने में पचास साल लगे हैं। लेकिन एक दिन में ध्वस्त करके लोगों को नुकसान पहुंचा दिया गया है।

Advertisment

 यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: भूबरा में चोरों की तलाश में पुलिस ने खेतों में की कांबिंग, रातभर चोर-चोर का शोर मचता है गांव में

Rampur News: रेलवे लाइन के किनारे भरे पानी के गड्ढों में डूबकर मवेशी चराने गईं तीन बच्चियों की डूबकर मौत

Advertisment

Rampur News: टांडा में दुकानदारों को मिले अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद निशान लगाने में भेदभाव पर हंगामा-नोकझोंक, दुकानों पर नोटिस चस्पा

Rampur News: सोना तस्करी का फाइनेंसर और रियल स्टेट के साथ विदेशी करेंसी का काम करने वाले पर कार्रवाई करने में पुलिस सुस्त

Advertisment
Advertisment