/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/whatsa-2025-07-17-18-16-21.jpeg)
अधिशासी अभियंता कार्यालय में पीएम सूर्यघर योजना की जानकारी लेते जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र के साथ शहर स्थित अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण प्रथम कार्यालय का निरीक्षण किया। जब पीएम सूर्यघर योजना की जानकारी ली तो खलबली मच गई।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी पीएम सूर्यघर योजना के अन्तर्गत सोलर सिस्टम स्थापित किये जाने हेतु विद्युत विभाग कार्यालय में जमा किये गये आवेदनों के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण में पाया गया कि पीएम सूर्यघर योजना में कुल 745 आवेदन कार्यालय में प्राप्त हुए, जिनमें 715 आवेदनों का अधिशासी अभियंता द्वारा अपने स्तर से निस्तारण करते हुए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने पुष्टि करने के लिए आवेदनकर्ताओं से दूरभाष पर वार्ता की। सभी के द्वारा घर पर नेट मीटर समय से लगे होने की बात स्वीकार की गयी। मौके पर सहायक अभियन्ता मीटर के स्तर से भी निर्धारित समय सीमा के उपरान्त कोई आवेदन लंबित नहीं पाया गया। अधिशासी अभियन्ता विद्युत का कार्य सन्तोषजनक पाया गया।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: बिजली बिल सुधार मेगा कैंप में पहले दिन आई 20 शिकायतें