/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/KLvJMyXPCcSyIan09Byg.jpg)
Photograph: (इंटरनेट मीडिया)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। बेटी की ससुराल आए पिता को कुछ लोगों ने जमीन की रंजिश के चलते 30 मई को पीटकर घायल कर दिया। सोमवार देर शाम को मुरादाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है।
शाहबाद थाना क्षेत्र के गांव रूस्तमपुर निवासी प्रदीप कुमार का कहना है। पिता रामप्रसाद अपनी बेटी सविता की ससुराल शहजादनगर थाना क्षेत्र के गांव बबूरे की मडैया में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। 30 मई को जब वह वापस आ रहे थे कि तभी युवक के बहनोई महेंद्र के बड़े भाई सुरेंद्र, सुम्मेर सिंह और जगत सिंह तीनों से पैतृक जमीन को लेकर विवाद हो गया था। आरोपियों ने तीनों ने रामप्रसाद को घेरकर लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया था।लोगों ने आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया,हालत में सुधार नहीं होने पर मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया था। देर शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजन शव को अस्पताल ले आए थे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सुरेंद्र, सुम्मेर सिंह, जगत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-
रामपुर न्यूजः चयनित शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को किया सम्मानित
जानिए, शाहजहांपुर में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत कारीगरों को कैसे मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण