/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/IwbYSDQ3wTjPg46l22zo.jpeg)
शिक्षा मित्रों को सम्मानित करते अधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। किला मॉडल मांटेसरी स्कूल में जनपद स्तरीय समर कैंप समापन समारोह का आयोजन हुआ। जनपद स्तर पर आयोजित समर कैंप समापन समारोह में जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित शिक्षामित्र एवं अनुदेशकों को सम्मानित किया।
समारोह का प्रारंभ उप शिक्षा निदेशक नीलम रानी टम्टा एवं नगर शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।
एसआरजी प्रदीप भटनागर के द्वारा पीपीटी के माध्यम से जनपद में आयोजित समर कैंपो में चल रही गतिविधियां का प्रस्तुतीकरण किया गया। उपशिक्षा निदेशक ने कहा कि प्रदेश में प्रथम बार सभी विद्यालयों में समर कैंप का आयोजन शासन की मंशा के अनुरूप कराया गया है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं और बच्चों ने आनंदपूर्वक इसमें प्रतिभाग किया है। जिला व्यायाम शिक्षक मोहम्मद सलीम मियां के द्वारा बताया गया कि समर कैंप में जो खेल गतिवधियों विद्यालयों में कराई गई उन्हें विद्यालय खुलने पर आगे भी निरन्तर जारी रखे जिससे जनपद के बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओ में प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करके जनपद का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में प्रत्येक ब्लॉक से चयनित शिक्षा मित्र, अनुदेशकों को जनपद स्तरीय समर कैंप समापन समारोह में सम्मानित किया। शाहबाद ब्लॉक से सुरेन्द्र सिंह,शकुंतला देवी बीकापुर बिलासपुर ब्लॉक से परशुराम एवं ईश्वरी प्रसाद नगर क्षेत्र से तबस्सुम शौकत एवं राणा परवीन मिल्क ब्लॉक से माधुरी गंगवार एवं परवेज एवं स्वार ब्लॉक से राजेंद्र कुमार एवं जावेद अली चमरौआ से नरेश पाल सिंह एवं राकेश सैद नगर से अहमद अली एवं खुर्शीद अहमद को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। अंत में नगर शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सक्सेना ने कहा कि समर कैंप का आयोजन सभी विद्यालयों में उत्साह और आनंद पूर्वक किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया ,इससे बच्चों में विद्यालय ठहराव के साथ ही नामांकन में वृद्धि होगी। कार्यक्रम में प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, राजेन्द्र सिंह बोरा जिला समन्वयक, अंकित सक्सेना, राहुल कुमार सक्सेना, सुनील श्रीवास्तव प्रदीप भटनागर, मोहम्मद सलीम मियां, शैफाली शर्मा, एआरपी प्रीति प्रभाकर ,अनुपम कुमार पटेल, राकेश गंगवार, नाजिम अली, कामरान खां,अली खां, अरविंद कश्यप आदि उपस्थित रहें।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/10/FHAeyI2ZryJ35gpnl4Wt.jpeg)
यह भी पढ़ेंः-
वृक्ष यात्रा में उमड़े प्रकृति प्रेमी, बेटी के नाम एक पेड़ लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प