Advertisment

Rampur News: भाकियू भानु ने उठाई मांग नलकूपों को 15 घंटे बिजली दी जाए, धरना देकर किया प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन भानू के कई दर्जन कार्यकर्ता व पदाधिकारी पश्चिमी अंचल विद्युत खंड मेरठ के लिए रवाना हुए। मेरठ मैं बिजली की समस्याओं को लेकर महापंचायत में शामिल होने के लिए अंबेडकर पार्क से रवाना हुए। इस दौरान नलकूपों को 15 घंटे बिजली की मांग उठाई।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हनीफ वारसी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारतीय किसान यूनियन भानू के कई दर्जन कार्यकर्ता व पदाधिकारी पश्चिमी अंचल विद्युत खंड मेरठ के लिए रवाना हुए। आज मेरठ में बिजली की समस्याओं को लेकर महापंचायत में शामिल होने के लिए अंबेडकर पार्क से रवाना हुए।

 रवाना होने से पहले किसानों को संबोधित करते हुए प्रमुख राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद हनीफ वारसी ने कहा कि महापंचायत में मेरठ प्रबंधक निर्देशक बस पश्चिमी अंचल विद्युत खंड के कार्यालय पर धरना और महापंचायत किसानों को 10 घंटे की जगह 15 घंटे नलकूपों को बिजली दी जाए और बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के सभी तरह के बिल माफ किए जाएं मी किसानों के नलकूपों पर नहीं ट्रांसफॉर्म पर लगाया जाए बिजली का निजीकरण किसी भी कीमत पर किसान मजदूर बर्दाश्त नहीं करेगा। भारतीय किसान यूनियन भानू लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा अंबेडकर पार्क में सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी और 10:30 बजे अपनी अपनी गाड़ियों से मेरठ के लिए रवाना हो गए हेलो अंबेडकर पार्क में मौजूद अमरपाल सिंह संतोष कुमार सिकदर फरहत खान सफदर अली सफदर अली आरिफ लोकेश पांडे श्याम मोहन पांडे जमुना प्रसाद नन्हे शाहिद अली सतनाम सिंह गुरपाल सिंह शराफत खान नाजिम रिजवान हाजी शराफत नईम अहमद सोमपाल आदि शामिल है।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: टांडा में ईओ ने सफाई कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Yoga Benefits: इन योगासनों से दूर होंगे मुंहासे, त्वचा पर लौटेगा प्राकृतिक निखार

Rampur News: न्यू आवास विकास की आज बंद रहेगी बिजली आपूर्ति, पोल शिफ्ट होने का कार्य होगा

Advertisment

Rampur News: विकलांग सेवा संगठन ने अपनी समस्याओं को उठाया, डीएम को सौंपा ज्ञापन

Advertisment
Advertisment