/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/09/24-2025-09-09-23-04-54.jpeg)
दिव्यांग संगठन के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आल इंडिया विकलांग सेवा संगठन जेल रोड रामपुर ने जिला अधिकारी के माध्यम से अपना तीन सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री को भेजा है, ज्ञापन में कहा गया है कि, दिव्यांगों की पैंशन 5000 रुपये महीना करके प्रत्येक माह की 10 तारीख तक उनके खाते में जमा करायी जाय।
दिव्यांगों को 5%आरक्षण के आधार पर पंचायत चुनाव में उनकी भागीदारी हेतु 5%सीटें आरक्षित की जायें। माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने आधार पर दिये अपने निर्णय में आधार कार्ड पर अंकित जन्म तिथि को मान्यता नहीं दी है, परन्तु जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रामपुर का स्टाफ तथा बैंक मैनेजर वृद्धों को उनकी पैंशन नहीं दे रहे हैं। जब कोई वृद्ध, अथवा वृद्धा जाती है उस से विडराल फार्म भरवा कर उसे अपने पास रख कर उस से कह दिया जाता है, तुम्हारी आयु कम है,न उसे भुगतान किया जाता है और ना विडराल वापस किया जाता है, लाभार्थी को भगाकर उसका पैसा हड़प कर लिया जाता है। सहकारी बैंक में अधिकांश कर्मचारी फर्जी शैक्षिक प्रमाण पत्रों पर नौकरियां कर रहे हैं। इनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। ज्ञापन पर सिफात अली खान, नूर अहमद, फैजान अली,अजय कुमार,रामौतार सागर, विकास बाबू, राम बहादुर, आरिफ़, विनोद कुमार,फिरासत अली,जावेद खा, कौशल कुमार, विनीत कुमार, मौहम्मद रफी और मुन्ना लाल आदि के हस्ताक्षर हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा सिंह ने संभाला चार्ज कार्यभार
Rampur News: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्रतिनिधिमंडल ने पहले स्वागत किया फिर बीईओ को समस्याएं बताईं