/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/34-2025-09-01-22-19-08.jpeg)
प्रदर्शन करते भाजपाई। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के लिए की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में भाजपाई सड़कों पर आ गए। तेज बारिश के बीच जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर कहा है कि प्रधानमंत्री की मां को अपमानित कर कांग्रेस भारतीय संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ उतर गई है। इसके लिए राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी होगी।
सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार के नेतृत्व में भाजपाई पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में एकत्र हुए। इसके बाद तेज बारिश के बीच भीगते हुए सभी हाइवे पर आ गए। आंबेडकर पार्क तक नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वर्गीय माता के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी को देश किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं कर सकता। राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत जीवन और दिवंगत माता-पिता पर टिप्पणी करना भारतीय संस्कृति और लोकतांत्रिक मूल्यों के सर्वथा विरुद्ध है। उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि हर भारतीय मां का अपमान है। ऐसे में राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीति में शिष्टाचार और संवेदनशीलता बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है, विशेषकर उन मुद्दों पर जो निजी और पारिवारिक भावनाओं से जुड़े हों। इस अवसर पर पूर्व सांसद घनश्याम सिंह लोधी, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, मिलक नगर पालिका अध्यक्ष दीक्षा गंगवार, पूर्व जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, हंसराज पप्पू, पारूल अग्रवाल, मोहन लाल सैनी, अशोक विश्नोई, प्रमोद आहूजा, अवधेश शर्मा, अर्जुन रस्तोगी, धर्मवीर यादव, विक्रम सिंह, अनुज सक्सेना, संजय पाठक, लाल सिंह प्रजापति आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को अधिकारियों ने धूमधाम दी गई भावभीनी विदाई
Rampur News: रामपुर की 10 बालिकाएं झांसी में स्टेट हाकी प्रतियोगिता में करेंगी प्रतिभाग
Rampur News: बुखार से मौत होने के बाद गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम