Advertisment

Rampur News: बुखार से मौत होने के बाद गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

बुखार से युवक की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कम मच गया। गांव पहुंचकर टीम ने मृतक के परिजनों की डेंगू कार्ड टेस्ट एवं मलेरिया कार्ड टेस्ट किए गए जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-08-31 at 11.06.54 PM

गांव में उपचार को पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। बुखार से युवक की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम में हड़कम मच गया। गांव पहुंचकर टीम ने मृतक के परिजनों की डेंगू कार्ड टेस्ट एवं मलेरिया कार्ड टेस्ट किए गए जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव मिली। इसके अलावा टीम ने गांव में स्वास्थ्य विभाग का शिविर लगाकर परीक्षण किया। वहीं दूसरी और गांव में एंटी लार्वा स्प्रे भी कराया गया और घर-घर जाकर सोर्स रिडक्शन का कार्य भी कराया गया। 
      मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान, डॉ ताहिर हाशमी, मलेरिया निरीक्षक रिंकू वर्मा और ब्लॉकस्वर की टीम रविवार को गांव खेड़ा टांडा पहुंची। जहां पर टीम को मृतक के परिजनों ने बताया कि मेहरबान जो की सेक्टर 135 में रहकर बिरयानी का कारोबार करता था। 24 अगस्त को बुखार आया था जिस पर घर वालों ने उसे गांव बुला लिया। 27 अगस्त को डॉक्टर को दिखाया गया जहां पर उसकी दवा भी दिलाई गई लेकिन कोई आराम न होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया जहां उसकी मौत हो गई। घर वालों ने बताया कि मलेरिया डेंगू से पीड़ित नहीं था।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: खेल दिवस पर हुई प्रतिस्पर्धाओं में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, खूब जीते पुरस्कार

Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स संबंधी समस्याओं का जल्द ही हल निकलेगा, उप्र उद्योग व्यापार मंडल ने कहा भरोसा रखें

Rampur News: सौलत पब्लिक लाइब्रेरी के 91 स्थापना दिवस पर नात प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Advertisment

Rampur News: गणपति बप्पा के पंडाल में गूंजे जयकारे, लड्डुुआन को लगो भोग, गूंजा एक दंत दयावंत...

Advertisment
Advertisment