/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/12-2025-10-24-20-30-06.jpeg)
पोस्टमार्टम पर बैठे मृतक के परिजन और रिश्तेदार। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। सालों की पिटाई से घायल जीजा ने देर रात दम तोड़ दिया। शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा होने के बाद उसने अपने भाइयों को बुला लिया था। गुरुवार की रात हालत बिगड़ने पर जब परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे। तो रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मिलक कोतवाली पुलिस को मामले की तहरीर दी गई है।
मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के गांव भौंकापुर का है। गांव निवासी सुखलाल खेती किसानी करता था। भाई शराब का भी आदि था। इसी बात को लेकर पत्नी आए दिन झगड़ा करने लगता था। परिजनों के अनुसार इसके तीनों बच्चे अपने मामा हरिद्वारी के यहां सिंगारा गए थे। इसके बाद पति-पत्नी में मारपीट हो गई। पत्नी ने अपने भाइयों को बुला लिया। यह आने के बाद हरिद्वारी और नरेश में सुखलाल की जमकर पिटाई कर दी। बाद में उसे धमकाते हुए चले गए। परिजनों के अनुसार पिटाई के बाद सुखलाल की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया। भाई दूज के दिन जब रिश्तेदार घर पर आए तो सुखलाल की हालत देखी तो उसे गुरुवार को अस्पताल के लिए मिलक ले जाने लगे। जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस मामले में मिलक कोतवाली पुलिस को तहरीर दे गई है।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: 12 नवंबर को होगा 510 जोड़ों की विवाह, तैयारी में जुटे अधिकारी
Rampur News: विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, 27 अक्टूबर को होंगे रवाना
Rampur News: सड़क बदहाल होने पर ग्रामीणों का धरना, जमकर नारेबाजी, जिम्मेदारों को कोसा
Rampur News: सड़क बदहाल होने पर ग्रामीणों का धरना, जमकर नारेबाजी, जिम्मेदारों को कोसा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)