/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/23-2025-10-24-18-08-56.jpeg)
विधायक आकाश सक्सेना Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शहर विधायक आकाश सक्सेना को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार की जिम्मेदारी सौंपी है। वे आगामी 27 अक्टूबर को रामपुर से रवाना होंगे और करीब एक सप्ताह तक सीवान एवं आसपास के जिलों में भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे।
भाजपा ने उत्तर प्रदेश के कई वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों को बिहार में संगठन की मदद के लिए भेजा है। इसी क्रम में रामपुर शहर विधायक आकाश सक्सेना को भी बिहार में प्रचार अभियान से जोड़ा गया है। उन्हें विशेष रूप से उन क्षेत्रों की जिम्मेदारी दी गई है, जहाँ पार्टी को संगठनात्मक रूप से सशक्त बनाना है। विधायक आकाश सक्सेना ने बताया कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विकास मॉडल को जनता के बीच ले जाकर भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा भाजपा की नीतियाँ जनता के दिलों में विश्वास जगाती हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से देश का हर वर्ग लाभान्वित हुआ है। हमें यकीन है कि बिहार की जनता फिर एक बार विकास और सुशासन को चुनेगी। उन्होंने बताया कि वह कई जनसभाओं, कार्यकर्ता बैठकों आदि में भाग लेंगे। वे स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर प्रचार की रणनीति तय करेंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: सड़क बदहाल होने पर ग्रामीणों का धरना, जमकर नारेबाजी, जिम्मेदारों को कोसा
Rampur News: तेज रफ्तार कार ने टेंपो में मारी टक्कर, पांच लोग घायल
Rampur News: कार की टक्कर से दंपति की मौत, मचा कोहराम
Rampur News: जिला कारागार में भाइयों को देख भावुक हुईं बहनें, रुआंसे मन से किया भाई दू
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)