/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/24/33-2025-10-24-18-47-26.jpeg)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आगामी 12 नवंबर को 510 जोड़ों की शादी हिंदू मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार होगी। इसको लेकर विभाग के अधिकारियों की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है।
वित्तीय वर्ष 2025 26 के लिए समाज कल्याण विभाग को 510 जोड़ों का विवाह करने का लक्ष्य निर्धारित मिला है। इस बार जोड़ों की शादी बायोमेट्रिक मशीन से होगी। विवाह से पहले सभी जोड़ों की ऑनलाइन हाजिरी भी लगेगी। विभाग के अधिकारियों के मुताबिक विवाह के लिए 1500 आवेदन को संबंधित निकाय और खंड विकास कार्यालय भेजा जा चुका है। विवाह समाज कल्याण विभाग की और से कराया जाएगा। इस बार सरकार की और से एक लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। जिसमे वधु के खाते में 60 हजार रुपए, 25 हजार रुपए का समान और पंद्रह हजार रुपए 15 हजार रुपए व्यवस्था पर खर्च होंगे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: विधायक आकाश सक्सेना को बिहार चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी, 27 अक्टूबर को होंगे रवाना
Rampur News: सड़क बदहाल होने पर ग्रामीणों का धरना, जमकर नारेबाजी, जिम्मेदारों को कोसा
Rampur News: सड़क बदहाल होने पर ग्रामीणों का धरना, जमकर नारेबाजी, जिम्मेदारों को कोसा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)