Advertisment

Rampur News: CBSE ने सभी संबद्ध विद्यालयों में CCTV कैमरे लगाना किया अनिवार्य

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एक आदेश जारी करके सभी संबद्ध विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाना अनिवार्य कर दिया है। साथ ही इसकी रिकार्डिंग कम से कम 15 दिन सुरक्षित रखने को कहा है।

author-image
YBN EDITOR
रामपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आज एक महत्वपूर्ण सर्कुलर जारी करते हुए अपने सभी संबद्ध विद्यालयों को निर्देशित किया है कि वे स्कूल परिसरों में CCTV कैमरों की स्थापना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। यह कदम विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

CBSE ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विद्यालय परिसर के प्रमुख क्षेत्रों जैसे—प्रवेश द्वार, कक्षाओं, गलियारों, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल मैदान, और बस पिकअप/ड्रॉप प्वाइंट पर कैमरों की स्थापना की जाए। साथ ही, इन कैमरों की रिकॉर्डिंग न्यूनतम 15 दिन तक सुरक्षित रखी जानी चाहिए।

सर्कुलर में यह भी कहा गया है 

CCTV सिस्टम का नियमित रख-रखाव किया जाए।
आवश्यक होने पर रिकॉर्डिंग जांच एजेंसियों या बोर्ड को उपलब्ध कराई जा सके।
CBSE ने इस पहल को एक रक्षक कदम बताते हुए कहा कि यह व्यवस्था बच्चों के हित में है, और इससे विद्यालयों में अनुशासन, सुरक्षा एवं जवाबदेही को सुदृढ़ किया जा सकेगा।

Advertisment

बोर्ड का निर्णय बेहतर सभी को पालन करना चाहिएः तिवारी

रामपुर
नीरज तिवारी, प्रधानाचार्य ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल रामपुर Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

ग्रीनवुड सीनियर सेकेंड्री स्कूल के प्रधानाचार्य और सहोदया के अध्यक्ष नीरज तिवारी ने बताया कि सीबीएसई का यह निर्णय बहुत अच्छा है। उनका कहना है कि वैसे हमारे स्कूल में तो पहले से ही सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन जिन स्कूलों में नहीं हैं उन्हें इस अच्छी पहल को अपनाना चाहिए। यह सुरक्षा के लिहाज से भी अच्छा है और अनुशासन में सहायक निर्णय है।

Advertisment

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: रामपुर में 510 जोड़ों का और होगा विवाह, अब हर जोड़े के विवाह पर खर्च होंगे एक लाख रुपये

Advertisment

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

Rampur weather news: 91 प्रतिशत तक पहुंचेगी आद्रता, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन, बारिश की संभावना बरकरार

Rampur News: दढ़ियाल बिजलीघर पर भाकियू का प्रदर्शन, आपूर्ति नहीं मिलने से गुस्साए किसान

Advertisment
Advertisment