Advertisment

Rampur News: रामपुर में 510 जोड़ों का और होगा विवाह, अब हर जोड़े के विवाह पर खर्च होंगे एक लाख रुपये

समाज कल्याण विभाग की और से 510 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। इस बार सरकार की और से एक लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। जिसमे वधु के खाते में 60 हजार रुपए, 25 हजार रुपए का समान और पंद्रह हजार रुपए 15 हजार  रुपए व्यवस्था पर खर्च होंगे। 

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वर्ष 2025 में 510 जोड़ो का विवाह समाज कल्याण विभाग की और से कराया जाएगा। इस बार सरकार की और से एक लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। जिसमे वधु के खाते में 60 हजार रुपए, 25 हजार रुपए का समान और पंद्रह हजार रुपए 15 हजार  रुपए व्यवस्था पर खर्च होंगे। 
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अब तक 51 हजार रुपए की धनराशि खर्च होती थी। अब एक लाख रुपए प्रति जोड़ा खर्च किये जायेंगे। कन्या के खाते 51 हजार जमा किये जायेंगे। अक्सर सामूहिक विवाह में फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार करके योजना का लाभ जोड़ो को दिया जाता है। इस बार फर्ज़ीवाड़ा पर रोक लगाने के लिए  शासन ने वर वधू के आधार कार्ड के सत्यापन में लापरवाही पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विवाह स्थल पर ही दोनों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2024 में 3988 जोड़ों का लक्ष्य मिला था। वर्ष 2025- 26 में 510 जोड़ो की शादी होगी। विवाह को लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: दहशत के बीच टांडा में तहसील के सामने सब्जी विक्रेता के ऊपर गिरा हवा में उड़ता ड्रोन, जांच को पुलिस उठा ले गई

Advertisment

Rampur News: हाईटेक हुए चोर, पहले ड्रोन से करते हैं निगरानी फिर कर देते हैं घर साफ, गांवों में चोरों का खौफ

Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण

Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी

Advertisment
Advertisment