/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/212-2025-07-21-15-47-20.jpeg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। वर्ष 2025 में 510 जोड़ो का विवाह समाज कल्याण विभाग की और से कराया जाएगा। इस बार सरकार की और से एक लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। जिसमे वधु के खाते में 60 हजार रुपए, 25 हजार रुपए का समान और पंद्रह हजार रुपए 15 हजार रुपए व्यवस्था पर खर्च होंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में अब तक 51 हजार रुपए की धनराशि खर्च होती थी। अब एक लाख रुपए प्रति जोड़ा खर्च किये जायेंगे। कन्या के खाते 51 हजार जमा किये जायेंगे। अक्सर सामूहिक विवाह में फ़र्ज़ी दस्तावेज तैयार करके योजना का लाभ जोड़ो को दिया जाता है। इस बार फर्ज़ीवाड़ा पर रोक लगाने के लिए शासन ने वर वधू के आधार कार्ड के सत्यापन में लापरवाही पर अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए विवाह स्थल पर ही दोनों की बायोमेट्रिक उपस्थिति होना अनिवार्य कर दिया गया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2024 में 3988 जोड़ों का लक्ष्य मिला था। वर्ष 2025- 26 में 510 जोड़ो की शादी होगी। विवाह को लेकर विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र बोले- ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर ध्यान ना दें ग्रामीण
Rampur weather news: आज तो झमाझम बारिश का मौसम है, उमस बरकरार रहेगी