Advertisment

Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा

एकता तिराहे से जौहर विवि के पीछे जाने वाले फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइटें लगाने का मुद्दा अब जोर पकड़ने लगा है। यंग भारत ने इस मुद्दे को उठाया था।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

बिना स्ट्रीट लाइट के रात के अंधेरे में डूबा फ्लाई ओवर। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। यंग भारत न्यूज ने एकता तिराहे से लेकर जौहर विश्वविद्यालय के पीछे होकर लालपुर पुल तक जाने वाले फ्लाई ओवर व सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने और लालपुर पुल को भी लाइटों से जगमग करने का मुद्दा उठाया है। अब टांडा और शहर के लोग भी इन स्थानों पर स्ट्रीट लाइट की मांग करने लगे हैं। लेकिन अभी तक अधिकारियों ने इस मुद्दे को संज्ञान नहीं लिया है। 

Advertisment

जनपद के सबसे लंबे फ्लाई ओवर पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वजह कोई और नहीं बल्कि सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की घोर लापरवाही है। प्रशासन के अधिकारियों की अनदेखी बनी हुई है। शायद इसीलिए इस पांच किलोमीटर लंबे पुल पर स्ट्रीट लाइट अभी तक नहीं लगाई गई है। यही नहीं लालपुर पुल भी बिना स्ट्रीट लाइट के है। न किसी जनप्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान दिया है।

अधिकारी फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइटें लगवाएं

रामपुर
हाजी मुशर्रफ अली Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

व्यापार मंडल के ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मुशर्रफ अली का कहना है कि पांच किलोमीटर लंबा फ्लाई ओवर अंधेरे में डूबा रहता है। आखिर क्यों स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवाई जा रही हैं। इसके लिए कौन जिम्मेदार है। फ्लाईओवर पर स्ट्रीट लाइटें लगना जरूरी है। अगर कोई हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा। जिलाधिकारी से इस संबंध में मांग की जाती है कि फ्लाई ओवर पर स्ट्रीट लाइटें लगवाने के आदेश दें।

सेतु निगम और लोक निर्माण विभाग के अफसर जिम्मेदार

रामपुर
मोहम्मद सलीम कसगर युवा नगर अध्यक्ष व्यापार मंडल टांडा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

व्यापार मंडल टांडा के युवा नगर अध्यक्ष मोहम्मद सलीम कसगर का कहना है कि सेतु निगम ने पुल बनाकर खड़ा कर दिया लेकिन इस पर स्ट्रीट लाइटें नहीं लगवाईं। फ्लाई ओवर को भी अंधेरे में छोड़ दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी आंखें बंद किए बैठे हैं। फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर तत्काल स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं, ताकि हादसों के खतरे से बचा जा सके। 

फ्लाई ओवर और लालपुर पुल रात के अंधेरे में सुरक्षित नहीं

रामपुर
एम सगीर सभासद नगर पालिका परिषद टांडा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
Advertisment

टांडा नगर पालिका परिषद के सभाषद एम सगीर ने कहा कि फ्लाई ओवर पर रात में अंधकार रहता है, लालपुर पुल भी अंधकार में डूबा रहता है। इससे कभी भी हादसा हो सकता है। स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी होने से वाहन चालकों को दिक्कत होती है। अगर दोनों पुलों पर लाइटें लग जाएं तो टांडा से आने जाने का सफर सुरक्षित हो जाएगा। अधिकारियों को इस संबंध में ध्यान देना चाहिए।

कांवड़ यात्रियों को भी अंधेरे वाले पुल सुरक्षित नहीं

रामपुर
योगेश कुमार सैनी पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष योगेश कुमार सैनी ने कहा कि फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर आसपास रात्रि के समय गहरा अंधेरा रहता है। वहां पथ प्रकाश की कोई व्यवस्था नहीं है। वर्तमान समय में कांवड़ यात्रा चल रही है और कांवड़ यात्री रात में भी गमन करते हैं। इसलिए ऐसे स्थान पर जहां गहरा अंधेरा रहता है प्रशासन को लाइटों की व्यवस्था करनी चाहिए। 

(आप भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखना चाहते हैं, प्रशासन तक अपनी आवाज पहुंचाना चाहते हैं तो हमें व्हाटसएप करें अपना फोटो और लिख भेजें अपनी समस्या।)

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: जालपुर माइनर की सफाई में लापरवाही, नहर में उग आई घास, सो रहा है सिंचाई विभाग

Rampur weather news: बादल मंडराते रहेंगे, उमस भरी गर्मी बरकरार, कम हुए बारिश के आसार

Rampur News: श्री गुरु हरकिशन साहिब के प्रकाश पर्व पर समागम, रागी जत्था ने किया शबद कीर्तन

Rampur News: अधिवक्ता के घर मीटर लगने के 2 घंटे बाद आ गया बिजली का बिल

Rampur News: त्याग, तप और तत्वज्ञान की अनोखी प्रेरणा हैं भगवान शिव: विश्वनाथ

Advertisment
Advertisment