/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/07/7777-2025-07-07-14-58-44.jpg)
Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता फैसल खान लाला ने नगर पालिका चेयरमैन सना खान और उनके पति मामून शाह पर सत्ता के आगे नतमस्तक होने का आरोप लगाया है। कहा है कि अफसोस है कि हम रामपुर की अवाम को अच्छा चेयरमैन नहीं दे पाए। इसके लिए उन्होंने अवाम से माफी भी मांगी है। और अपनी ही पार्टी आप के झाड़ू चुनाव निशान से जीतीं चेयरमैन के विरुद्ध भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर लड़ाई लड़ने का ऐलान किया है।
आप नेता फैसल लाला ने अपने फेसबुक पेज पर की गई पोस्ट में लिखा है कि हमें अफसोस है कि हम रामपुर को अच्छा चेयरमैन नहीं दे पाए। चेयरमैन भाजपा के इशारे पर काम कर रही हैं। इसलिए ज्वालानगर साफ है, लेकिन शहर में पानी भरा है, लोगों का बड़ा नुकसान हुआ है। नगर पालिका में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।इसलिए तीन साल से शहर पानी में डूब रहा है। नगर पालिका ने सैकड़ों दुकानें तोड़कर लोगों को बेरोजगारी दी। हमने नारा दिया था हाउस टैक्स हाफ लेकिन इसके बजाए 100 गुना बढ़ा दिया। हम अपनी गलती मानते हैं। हमने कमजोर चेयरमैन दिया। जोकि अब सत्ता के आगे नतमस्तक है।इसलिए हम रामपुर की अवाम से माफी मांगते हैं।
आप ने किनारा किया, तो क्या अब चेयरमैन भाजपा समर्थित!
नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी के झाड़ू चिन्ह से चुनाव जीतीं चेयरमैन सना खान और उनके पति मामून शाह तब बेहद चर्चा में रहे थे। मामून शाह पहले खुद कांग्रेस से मैदान में उतरने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे थे। दीवारों पर एक साल पहले से अपना नाम का प्रचार कर रहे थे। लेकिन अचानक सीट महिला आरक्षित हो गई थी। इसके बाद उन्होंने आनन फानन में सना खान के साथ शादी रचाई और उन्हें आप चुनाव मैदान में उतारा था। तब कांग्रेस ने इनसे किनारा कर लिया था। माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी इनकी जीत का बड़ा कारण बनी थी। अब प्रदेश में भाजपा की सत्ता होने के कारण उन्होंने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए सत्ता से पैठ बना ली। अब आप ने सना खान से किनारा कर लिया है। लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें कहीं न कहीं भाजपा की सपोर्ट मिल गई है।
असली रामपुर फिर विकास से अछूता
असली रामपुर जोकि शाहबाद गेट, बिलासपुर गेट, बरेली गेट, नवाबगेट, पहाड़ी गेट और मोरी गेट के भीतर बसता है, एक बार फिर से विकास से अछूता दिख रहा है। इन गेटों के बाहर बाहर ही विकास दिख रहा है। ऐसा आखिर क्यों हो रहा है। जो चेयरमैन बनते हैं वे किसी न किसी के हाथ में चले जाते हैं। ठीक पहले जैसा ही अब दिख रहा है। असली रामपुर की आबादी जिसमें 60 प्रतिशत मुस्लिम और 40 प्रतिशत हिंदू हैं।
चेयरमैन दंपत्ती ने नहीं उठाया फोन
आप नेता फैसल खान लाला के आरोप पर यंग भारत न्यूज ने चेयरमैन सना खान के नंबर पर कई बार काल की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उनके पति मामून शाह के नंबर पर भी कई बार काल की गई। दंपत्ती ने काल ही नहीं उठाई। इसलिए उनका पक्ष हमें नहीं मिल सका। वैसे भी शहर में जलभराव होने के कारण परेशान लोग अधिक फोन कर रहे हैं, इसलिए भी चेयरमैन दंपत्ती फोन उठाने में परहेज कर रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: रामपुर शहर में घर और स्कूलों में भरा बारिश का पानी, चेयरमैन सभासद घरों से नहीं निकले
Rampur News:रामपुर में आज दिन में 90% बारिश की संभावना, उमस भरी गर्मी करेगी बेचैन
Rampur News : तीन देशों के राजदूतों ने रामपुर के इमामबाड़ा कोठी खासबाग में देखा छुरियों का मातम
Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत