Advertisment

Rampur News: रामपुर की कला, संस्कृति और इतिहास से प्रभावित हुए इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत

भारत में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली, इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो जेवियर, पेरू के राजदूत जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे और इटली की लौरा जियोवाना रॉसी रामपुर पहुंचने पर यहां की कला संस्कृति से रूबरू हुए।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

हामिद मंजिल देखने पहुंचे इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत साथ में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। भारत में इटली के राजदूत एंटोनियो बार्टोली, इक्वाडोर के राजदूत फर्नांडो जेवियर बुचेली, पेरू के राजदूत जेवियर मैनुअल पॉलिनिच वेलार्डे और इटली की लौरा जियोवाना रॉसी के शनिवार को नूर महल पहुंचने पर पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने स्वागत किया।

Advertisment
  •  तीन देशों के राजनयिकों का नूर महल में स्वागत, गांधी समाधी पर पुष्पांजलि अर्पित की
  •  हामिद मंजिल, खासबाग पैलेस और इमामबाड़ा भी देखने पहुंचे राजदूत
रामपुर
गांधी समाधी पर इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत, साथ में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

राजनयिकों ने हामिद मंज़िल स्थित रजा लाइब्रेरी, इमामबाड़ा किला और खासबाग पैलेस समेत कई ऐतिहासिक धरोहरें देखीं। गांधी समाधी पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
तीनों राजदूत हामिद मंजिल कि भव्यता देखकर हैरान रह गए। नवेद मियां ने उन्हें बताया कि रामपुर रियासत के शासकों द्वारा कायम भाईचारे की मिसाल हामिद मंजिल के रूप में आज भी मौजूद है। हामिद मंजिल के  चार गुंबद हैं। इनमें एक मस्जिद, दूसरा मंदिर, तीसरा गुरुद्वारा और चौथा चर्च की तर्ज पर बना है। उन्होंने कहा कि अब न रियासत रही और ही शासन, लेकिन कोशिश यही है की आपसी प्रेम और सद्भाव की परपंरा बनी रहे।राजनयिकों ने रजा लाइब्रेरी में पूर्व सांसद बेगम नूरबानो को दहेज में मिले लोहारू कलेक्शन को देखा।

Advertisment
रामपुर
इमामबाड़ा में इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत के साथ में पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

गांधी समाधी और खासबाग पैलेस का इतिहास जानकर राजदूत बेहद प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि रामपुर को टूरिज्म मैप पर लाया जाना चाहिए। किला और खासबाग के इमामबाड़े पहुंचे राजनयिकों को नवेद मियां ने मोहर्रम माह के महत्व के बारे में बताया। राजनयिकों ने दोनों इमामबाड़ों में शमा रौशन की। राजदूत बिलासपुर गेट स्थित शन्नू खां की आबाया फैक्ट्री भी पहुंचे और अरेबियन अबाया निर्माण कार्य को देखा। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि तीनों देशों के राजनयिक रविवार को कोठी शाहबाद का भी दौरा करेंगे।

यह भी पढ़ेंः-

Advertisment

Rampur News: इटली, इक्वाडोर और पेरू के राजदूत रामपुर पहुंचे, नूर महल में हुआ स्वागत

Rampur News: रामपुर में स्पेनिश गायिका प्रोफेसर हुइलिंग का होगा कार्यक्रम

Rampur News: 300 करोड़ से रामपुर में 250 सड़के होंगी चकाचक, फर्राटे से दौड़ेंगे वाहन

Advertisment

Rampur News: सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने सुनीं आमजन की शिकायतें

Advertisment
Advertisment