Advertisment

Rampur News: महाशक्ति दुर्गा मंदिर में हुआ छट पूजन, प्रसाद बांटा

भगवान श्री कृष्ण की छठ का पर्व अलग अलग मंदिरों में मनाया जा रहा है। महाशक्ति दुर्गा मंदिर पुराना गंज रामपुर में भी छट पर्व पर भोग लगाया और प्रसाद वितरण हुआ।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

श्री महाशक्ति मंदिर में हर छट मनाती महिलाएं। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री महाशक्ति दुर्गा मंदिर पुराना गंज रामपुर में भगवान श्री कृष्ण की छठी का कार्यक्रम क्षेत्र की महिलाओं द्वारा मनाया गया। 
 मंदिर के पुजारी पंडित अंकुर शर्मा ने मंदिर परिसर में स्थापित सभी भगवानों की मूर्तियो को बने भोग का पूजा कर भोग अर्पित किए फिर आरती हुई और भक्तों ने प्रसाद पाया। मंदिर में महिलाओं ने भगवान के भजन कभी राम बनके तो कभी श्याम बनके नंद के आनंद भाई तो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी यशोदा के लाल हो बट रही खूब बधाई मैं बधाई लेकर जाऊंगी आदि जैसे सुंदर-सुंदर भजन गाए। पूजा शर्मा निशा त्यागी अखिलेश यादव, मिथिलेश श्रीवास्तव, बबीता यादव, लक्ष्मी प्रजापति ,उर्मिला गुप्ता, सौम्या गुप्ता  साधना गुप्ता, माधवी शर्मा, गोरी त्यागी, आशा शर्मा,  मनोज अग्रवाल, अश्वनी त्यागी, राजीव प्रजापति, माधव त्यागी, माधव शर्मा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: गुरुद्वारा श्री भाईजी बाबा में शुरू हुआ चार दिन का समागम, संगत निहाल

Rampur News: वीर खालसा ने शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

रामपुर के रसखानः पंडित मुन्ना हरि ने शिव चालीसा का उद्यापन कर दिखाई शिव और गौरा-पार्वती में भक्ति, सैकड़ों भक्तों ने किया रसपान

Rampur News: हाउस और वाटर टैक्स को लेकर आज ज्ञापन देंगे व्यापारी

Advertisment
Advertisment