/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/345-2025-08-22-20-15-10.jpeg)
अखंड पाठ साहिब में मौजूद महिला संगत। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश पर्व एवं धन-धन श्री गुरु रामदास जी के ज्योति जोत दिवस एवं बाबा श्री चंद जी महाराज के जन्म दिवस के उपलक्ष में गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस में चार दिनों के कार्यक्रमों के अंतर्गत शुक्रवार सवेरे 9.00 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की आरम्भता हुई।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/3456-2025-08-22-20-16-00.jpeg)
इससे पूर्व सुबह 5:00 बजे श्री नितनेम साहब एवं श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ हुए उपरांत कीर्तन दरबार सजा। इसी प्रकार रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत 9:00 बजे तक कीर्तन दरबार सजा उसके पश्चात एक अगस्त 2025 से प्रतिदिन संगति रूप में चल रहे सहज पाठ हुए सहज पाठ को 21 दिन हो गए। यह सहज पाठ 25 नवंबर से पूर्व समाप्त होंगे। इसी प्रकार 23 एवं 24 को भी कार्यक्रम होंगे तथा विशेष दीवान दिनांक 26 अगस्त 2025 की रात्रि में सजेगा। विशेष दीवान के उपरांत गुरु के अटूट लंगर वार्ताए जाएंगे। कार्यक्रम में दर्शन सिंह खुराना के अलावा प्रबंधक कमेटी के मीत प्रधान गुरचरण सिंह आहूजा ,भूपेंद्र सिंह आहूजा सेक्रेटरी त्रिलोचन सिंह के अलावा प्रबंधक कमेटी के मेंबर हरीश अरोड़ा, पपिंदर सिंह ,संतोख सिंह, धनवंत सिंह, अमरजीत सिंह, जसमीत सिंह, हरजीत सिंह ; राज सिंह आदि एवं सेवादार राजा सिंह, परमजीत सिंह आदि भी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: वीर खालसा ने शहीद बलजीत सिंह की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
Rampur News: डिप्लोमा संघ ने सर्किट हाउस में किया पौधरोपण
Rampur News: हाउस, वॉटर टैक्स को लेकर नगर पालिका प्रशासन और व्यापारियों की बैठक आज, हंगामे के आसार