/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/21/789-2025-07-21-22-31-26.jpeg)
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सम्मानित करते लायंस क्लब के पदाधिकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। लाइन्स इंटरनेशनल क्लब रामपुर के प्रतिनिधियों द्वारा जिला चिकित्सालय रामपुर के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र कुमार वर्मा को उत्कृष्ठ कार्य के लिए सम्मानित किया।
उन्होंने आगे बताया कि अधीक्षक स्वयं लगातार मरीजों के हित में कार्य कर रहे हैं चाहें साफ़-सफाई हो, पेयजल की व्यवस्था, मरीजों व तीमारदारों के बैठने की व्यवस्था, नियमित निरीक्षण , जिससे किसी को कोई भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। पिछले तीन महीने से चिकित्सालय की तस्वीर बदल कर रख दी है। अब लगातार चिकित्सा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कार्य किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. देवेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया और साथ ही विश्वास दिलाया की आगे भी वह इसी तरह कार्य करते रहेंगे। जिससे नगरवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार